scriptसंकल्प एवं हौसले से दी कोरोना संक्रमण को मात | Resolve and freshly beat the corona infection | Patrika News

संकल्प एवं हौसले से दी कोरोना संक्रमण को मात

locationउमरियाPublished: May 04, 2021 11:32:52 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

पाली में चार मरीजों को एसडीएम की उपस्थिति में ताली बजाकर किया गया रवाना

Resolve and freshly beat the corona infection

Resolve and freshly beat the corona infection

उमरिया. मन में यदि जीने की चाह हो, तो कोई भी बीमारी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। यह चरितार्थ कर दिया है जिले के चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने। जिन्होंने कोरोना से जंग जीतकर गत दिवस कोविड केयर सेंटर पाली से घर की ओर रवाना हुए। इस अवसर पर एसडीएम पाली नेहा सोनी सहित स्टाफ ने कोरोना वारियर्स को ताली बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया। शाहजाद खान ने बताया कि 28 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। कोविड केयर सेंटर में समय समय पर आक्सीजन का परसेंटेंज एवं टेम्प्रेचर चेक किया जाता था, एवं दवाईया उपलब्ध कराई गई। अपने दृढ़ संकल्प एवं ऊंचे मनोबल के चलते कोरोना जैसी भयभीत करने वाली बीमारी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर अपने घर आ जा रहे हैं। वह खुश होकर कहते हैं कि अब वे घर पहुंचने के बाद कोई लापरवाही नहीं करेंगे। निर्देशानुसार निर्धारित अवधि के लिए होम क्वारंटाइन में रहेंगे। साथ ही अन्य व्यक्तियों को भी अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील करेंगे। जिससे उनके आस-पास के सभी लोग कोरोना मुक्त बने रहे।
उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर में सुविधाएं काफी अच्छी हैं। यहां पर डॉक्टर्स, स्टॉफ समय-समय पर देखरेख कर बेहतर उपचार करते है। समय पर दवाईयां, नाश्ता, भोजन सहित सारी बुनियादी सुविधाएं दी जाती है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि मास्क अनिवार्य रूप से पहने, सोशल डिस्टेंसिंग, प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, आत्मविश्वास के साथ हम निश्चित ही कोरोना को हरायेंगे। उन्होंने प्रशासन, डॉक्टर्स, स्टॉफ को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो