scriptमानव श्रृंखला बनाकर बताए यातायात के नियम | Rules of traffic by creating human chain | Patrika News
उमरिया

मानव श्रृंखला बनाकर बताए यातायात के नियम

सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

उमरियाJan 19, 2020 / 05:56 pm

ayazuddin siddiqui

Rules of traffic by creating human chain

मानव श्रृंखला बनाकर बताए यातायात के नियम

उमरिया. 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर एसपी सचिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस की उपस्थिति में जिला पुलिस बल उमरिया एवं पुलिस प्रशिक्षण शाला उमरिया तथा जवाहर नवोदय विद्यालय दुब्बार के स्टाफ तथा छात्र छात्राओ द्वारा रणिवजय चौक से गांधी चौक, जय स्तंभ चौक, अस्पताल तिराहा एवं स्टेडियम तिराहे पर लगभग 500 की संख्या में मानव श्रृंखला बनाई गई तथा यातायात संकेतो से जागरूकता संबंधी अभियान का समापन किया गया। गांधी चौराहे पर एसपी सचिन शर्मा एवं एसडीओपी के के पांडेय ने यातायात निमयो को पालन करने वाले वाहन चालको को मिष्ठान एवं पुष्प देकर वाहन चालको का उत्साह वर्धन किया गया। जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर यातायात विभाग ने लोगों जानकारी दी कि यातायात के नियम आपकी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। इसलिए सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित वाहन चलाएं। जिससे आपकी व आपके परिवार की सुरक्षा हो सके। इसके साथ ही लापरवाही वाहन चालकों को भी समझाइश दी गई। लोगों को बताया गया कि वाहन को अधिक रफ्तार में चलाएं। नियमानुसार ही वाहन की गति पर ध्यान दें तो होने वाली दुर्घटनाओं में रोक लगाई जा सकती है। इस अवसर पर समस्त पुलिस अमला मौजूद रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो