scriptनिर्माण कार्यों की धीमी रफ्तार, दुर्घटना की आशंका | Slow pace of construction, fear of accident | Patrika News
उमरिया

निर्माण कार्यों की धीमी रफ्तार, दुर्घटना की आशंका

लापरवाही का आरोप

उमरियाOct 16, 2019 / 10:47 pm

ayazuddin siddiqui

Slow pace of construction, fear of accident

निर्माण कार्यों की धीमी रफ्तार, दुर्घटना की आशंका

चंदिया. नगर में स्मार्ट सिटी ठेकेदारों द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बताया जाता है कि इनकी लापरवाही से रात में एक गाय की मौत हो गई। नाली निर्माण जो हाई स्कूल के बगल में बन रही है उसमें गिरने से निकली लोहे की सरिया गाय के पेट मे जा घुसी जिससे गाय की घटना स्थल पर मौत हो गई। कछुए की चाल से चल रहे निर्माण कार्य को देखने वाला कोई नही है। आए दिन हो रही इस प्रकार की घटना का जिम्मेदार कौन है।
आनन फानन में नगर पालिका कर्मचारी गाय को निकालकर ले गए जिससे किसी को कोई जानकारी न मिल सके। अभी तक इस बात का पता नही चल सका कि गाय किसकी थी। विदित हो कि चंदिया नगर में अस्पताल तिराहा से मन भरन चौक एवं बिरसामुण्डा से फौजी चौक तक सड़के तकरीबन एक दशक से उपेक्षित थी, स्टीमेट को हरी झण्डी मिलने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। कभी अतिक्रमण का अड़ंगा कभी कार्य में लापरवाही के चलते टेण्डर निरस्त करने पड़े। कलेक्टर के कार्य में रूचि लेने के चलते कार्य प्रारंभ हुआ। चार माह में दोनो सड़को का करीब 50 फीसदी कार्य पूरा हुआ है।

Home / Umaria / निर्माण कार्यों की धीमी रफ्तार, दुर्घटना की आशंका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो