scriptलग्जरी कार में रखे थे इतने रुपए, पुलिस देख रही गई दंग | So many rupees were kept in a luxury car | Patrika News
उमरिया

लग्जरी कार में रखे थे इतने रुपए, पुलिस देख रही गई दंग

टीम ने चेकिंग के दौरान बरामद की नगदी

उमरियाMar 13, 2019 / 12:57 pm

Ramashankar mishra

So many rupees were kept in a luxury car

लग्जरी कार में रखे थे इतने रुपए, पुलिस देख रही गई दंग

उमरिया. वाहन चेकिंग के दौरान उमरिया पुलिस ने एक वाहन से भारी तादाद में नगदी बरामद किया है। जिसकी सूचना पुलिस द्वारा लोक सभा चुनाव के मद्देनजर गठित एफएसटी टीम को दी। सूचना पर मौके में पहुंची एफएसटी टीम ने संबंधित वाहन व नगदी जब्त करते हुए उसमें सवार दो लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया। जिनसे पूछताछ की गई व बरामद किए गए पैसों कोषालय में जमा करा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के लिए अधिसूचना विगत 10 मार्च 2019 की शाम से प्रभावशील हो गई है। निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमर पाल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में वाहनो की चेकिंग हेतु एफएसटी टीम का गठन किया गया है। जिनके द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग प्रारंभ कर दी गई है। सूचना पर कलेक्टर अमर पाल सिंह, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, एसडीएम बांधवगढ़ नीलाम्बर मिश्रा, दीपक मिश्रा, तहसीलदार संदीप जायसवाल सहित पुलिस अधिकारी की संयुक्त टीम मौके पर पहुंच गई।
मिली सफलता
बीती रात पुलिस द्वारा नगर के स्टेशन चौक में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था। जहां से देर रात इनोवा वाहन क्रमांक एम पी 20 टी 5679 गुजरा। जिसे पुलिस ने रोककर चेंकिंग की तो उसमें से लगभग 9 लाख 53 हजार 500 रुपए बरामद किए गए। जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में एफएसटी टीम को इसकी सूचना दी। सूचना पर मौके में पहुंची एफएसटी टीम ने वाहन व नगदी के साथ दो लोगो को हिरासत में लेकर नगदी के संबंध में पूछताछ की। इसके बाद उन्हे एक सप्ताह का समय देकर छोंड़ दिया गया है। वहीं मौके में जब्त किया गया उक्त वाहन मदन चतुर्वेदी का बताया जा रहा है। जिसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल नगदी के संबंध में कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया।
एक सप्ताह का समय
मामले में पुलिस ने बरामद किए गए 9 लाख 53 हजार 500 रुपए को फिलहाल कोषालय में जमा करा दिया है। वहीं सात दिवस के अंदर संबंधित वैध दस्तावेज पेंश करने के लिए कहा गया है। इस बीच यदि दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए तो राशि को राजसात कर दिया जाएगा।

Home / Umaria / लग्जरी कार में रखे थे इतने रुपए, पुलिस देख रही गई दंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो