तेज रफ्तार ट्रक ने ले ली दो महिलाओं की जान
नेशनल हाइवे 43 पर हुआ हादसा

उमरिया. निर्माणाधीन नेशनल हाइवे 43 में आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में उसमें सवार यात्री तो बच गए लेकिन सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक दो महिलाओं को कुचलते हुए निकल गया। इस हादसे में अन्य यात्री भी घायल हो गए। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार पिपरिया निवासी राम चरण नापित अपने ऑटो क्रमांक एम पी 54 आर 0347 में सवारी लेकर लदेरा जा रहा था। इसी दौरान नेशनल हाइवे 43 स्थित गैस एजेंसी के समीप ऑटो अज्ञात कारणों से पलट गया। ऑटो पलटने से घबराए यात्री उससे उतरकर सड़क पर आ खड़े हुए। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कपुरिया बाई बैगा 48 वर्ष व सुमित्रा बाई 35 वर्ष दोनों निवासी लेदरा को कुचलते हुए निकल गया। इस हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे में राज बैगा, सारिका तिवारी व ऑटो चालक राम चरण नापित गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना कारित करने के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को पुलिस ने रमपुरी के पास से वाहन समेत अपने कब्जे में ले लिया। वहीं हादसे में घायल यात्रियों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज