scriptसड़क हादसों को रोकने हाइवे पर बना रहे स्टापर | Stapar on the highway to stop road accidents | Patrika News
उमरिया

सड़क हादसों को रोकने हाइवे पर बना रहे स्टापर

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चिन्हित किए गए हैं सड़क किनारे बस्ती व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र

उमरियाMay 07, 2019 / 10:27 pm

ayazuddin siddiqui

Stapar on the highway to stop road accidents

सड़क हादसों को रोकने हाइवे पर बना रहे स्टापर

उमरिया. जिले में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा हाइवे में जगह-जगह स्टापर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लग सके। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देश पर नेशनल हाइवे में होनें वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकनें के लिये ऐसे स्थान जो सड़क किनारे बस्ती व भीड़-भाड़ वाले हैं उन्हे चिन्हित कर हाइ-वे में जगह-जगह पर में स्टापर लगवाये जा रहे है। इन स्टापरों में रेडियम पेंट किया जा रहा है। जिससे तेज गति से चलनें वाले वाहनों की रफ्तार कम हो व दुर्धटनाओं को रोका जा सके । साथ ही सड़क किनारे स्थित ऐसे पेड़ जिनसे दुर्घटनायें होनें की आशंका है उनमें वाल-ट्री-रिफ्लेक्टर लगवाये गये हैं, धवड़ा कालोनी आर.सी. स्कूल मोड़ के पहले स्थित बीच रोड़ में लगे पेड में रेडियम पेंट व वाल-ट्री-रिफ्लेक्टर लगाया गया जिससे दुर्घटना रोकी जा सके। उल्लेखनीय है कि नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार वाहन हादसे का प्रमुख कारण बन रहे हैं। वाहनों की तेज रफ्तार होने की वजह से चालक उससे अपना नियंत्रण खो बैठते हैं ऐसी स्थिति में आए दिन हादसे हो रहे हैं और असमय ही लोग काल की गाल में समा रहे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए उक्त निर्णय लिया गया।

Home / Umaria / सड़क हादसों को रोकने हाइवे पर बना रहे स्टापर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो