scriptधड़पकड़ अभियान: वर्षों से फरार 22 स्थायी वारंटी गिरफ्तार | Striking campaign: 22 permanent warranties arrested for years abscondi | Patrika News
उमरिया

धड़पकड़ अभियान: वर्षों से फरार 22 स्थायी वारंटी गिरफ्तार

पुलिस को मिली सफलता

उमरियाOct 14, 2020 / 06:41 pm

ayazuddin siddiqui

Crime

Crime

उमरिया. पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा फरार स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत उमरिया जिले में 22 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है जो कई वर्षों से फरार चल रहे थे। स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए समस्त थानों मे टीम तैयार कराई गई और पुलिस टीमों व्दारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये 10 दिनों में तलाश कर 22 फरार स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने 7 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किया है। उनमें से स्थायी वारंटी सतेन्द्र कुमार झारिया निवासी विकटगंज 10 वर्षों से फरार था व अन्य वारंटी 4 वर्षों से फरार थे। गिरफ्तार स्थायी वारंटियों को न्यायालय पेश किया गया। थाना मानपुर पुलिस टीम ने 7 स्थायी वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जिसमें अरूण कुमार पटेल ्रनिवासी नौगांव, नरेश बैंगा निवासी देवरी, रामाधार बैगा निवासी ग्राम कछौंहा, रामविनोद बैगा निवासी ग्राम कछौंहा, सूर्यभान सिंह निवासी ग्राम लखमूर, राजाराम सिंह निवासी ग्राम पासी, राजेश यादव निवासी ग्राम पठारी कई वर्षों से फरार थे। थाना चंदिया पुलिस टीम के व्दारा 2 स्थायी वारंट तामील किए गए। जिसमें गौरीशंकर निवासी कोढी मोहल्ला रेल्वे स्टेशन के पास कटनी का वर्षों से फरार था। थाना नौरोजाबाद पुलिस टीम के द्वारा 4 स्थायी वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। स्थायी वारंटी रामकरण बैगा निवासी नवसेमर, नन्हेलाल प्रजापति निवासी पडरिया टोला आमाडोंगरी, सुभाष बैगा निवासी जुड़वानी, मोहन सिंह निवासी रहठा वर्षों से फरार थे। थाना पाली पुलिस व्दारा 2 स्थायी वारंटी गोरेलाल निवासी रौगढ़ व गोली उर्फ बृजकिशोर निवासी औढ़ेरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त दोनों वारंटी 5 वर्षों से फरार थे।

Home / Umaria / धड़पकड़ अभियान: वर्षों से फरार 22 स्थायी वारंटी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो