scriptमकान ध्वस्त होने पर पीडि़त ने मांगी राशि | The amount sought by the victim when the house collapses | Patrika News
उमरिया

मकान ध्वस्त होने पर पीडि़त ने मांगी राशि

जनसुनवाई में 85 आवेदको से रू-ब-रू हुए कलेक्टर

उमरियाSep 05, 2018 / 05:25 pm

shivmangal singh

The amount sought by the victim when the house collapses

मकान ध्वस्त होने पर पीडि़त ने मांगी राशि

उमरिया. जनसुनवाई में जिले के दूर दराज से आये 85 ग्रामीणों ने अपनी समस्यायें सुनाई जिसे संबंधित विभाग की ओर प्रेषित करते हुए समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर माल सिंह ने वीडियो कान्फेंिसंग के माध्यम से मानपुर, पाली, करकेली मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सीईओ जनपद पंचायत सहित अन्य अधिकारियो को जनसुनवाई में संबंधित क्षेत्र की शिकायतो के निराकरण के लिए आवेदको के समक्ष निर्देश दिए। जनसुनवाई में सुंदरलाल बसेार पूछी ने आवास योजना का लाभ दिलाने, पूरनलाल कलार बसोर खलेसर ने विधवा पेंशन दिलाने, नारेंद्र सिंह बरहटा ने नवीन शौचालय निर्माण, सामुदायिक भवन, खेत तालाब योजना अंतर्गत कपिलधारा कूप निर्माण की तकनीकी जांच कराने, रमेश यादव देवगवां ख्ुार्द ने शौचालय की राशि दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह रामलाल रैदास ग्राम कछरवार ने अतिवृष्टि से मकान ध्वस्त होने पर मुआवजा दिलाने, जोहन सिंह कुसमहा ने मजदूरी दिलाने, मुन्नालाल बर्मन करकेली ने बरसात मे घर गिरने पर आर्थिक सहायता दिलाने, कुमर सिंह सकरवार ने आवागमन हेतु रास्ता दिलाने, बिहारी कोल ने पुत्री गुडिया कोल की मृत्यु सर्प दंश से होने पर मुआवजा राशि दिलाने, भोई सिंह बरहाई ने पीएम आवास के तहत पहली किस्त में सरपंच सचिव द्वारा 10 हजार तथा सहायक सचिव द्वारा 5 हजार रुपए लेने, राजेश वंशकार सिगुडी ने गरीबी रेखा मे नाम जोडने, केसिया कोल नौगजा ने गरीबी रेखा मे नाम जोडने हेतु आवेदनप्रस्तुत किया। इसी प्रकार संजू शुक्ला विकटगंज ने अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में गाइड लाइन वरियता को अनदेखा कर संस्था मे रखने, इंद्रपाल सिंह ग्राम करौदी ने घोघरा बंाध टूटने की जांच एवं बांध को पुन: बंधवाने, अब्दुल अहद, इतवारी, सबिया बी, गोविंद बैगा, सुशीला बाई, ममता साहू , शंभू बैगा, रिजवान, निवासी कंचनपुर ने नल जल योजना से ंवचित टोला मजार मोहल्ल मे पाइप लाइन बिछाकर कनेक्शन दिलाने , छोटेलाला अतरिया ने बैल की गाज से मृत्यु होने पर मुआवजा राशि दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।

Home / Umaria / मकान ध्वस्त होने पर पीडि़त ने मांगी राशि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो