scriptबाइक पर बैठकर कलेक्टर ने किया शहर भ्रमण, समस्याओं का लिया जायजा | The Collector visited the city sitting on the bike, reviewed the probl | Patrika News
उमरिया

बाइक पर बैठकर कलेक्टर ने किया शहर भ्रमण, समस्याओं का लिया जायजा

दो दिन नगर पंचायत में बैठेंगे अधिकारी सुनेंगे शहर के लोगों की समस्याएं

उमरियाOct 23, 2019 / 10:23 pm

ayazuddin siddiqui

The Collector visited the city sitting on the bike, reviewed the probl

बाइक पर बैठकर कलेक्टर ने किया शहर भ्रमण, समस्याओं का लिया जायजा

उमरिया. नगरीय क्षेत्रो में जन समस्याओ के निराकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज कलेक्टर ने नगर पंचायत चंदिया के प्रांगण में नगरवासियों की जन समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने हेतु 6 नवंबर 2019 की समय सीमा तय की है।
उन्होंने कहा कि नगर की समस्याओ के निराकरण हेतु परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंद राय सिन्हा, तहसीलदार चंदिया प्रदीप जायसवाल प्रत्येक सप्ताह मंगलवार एवं गुरूवार के दिन नगर पंचायत कार्यालय में बैठेेंगे तथा जन समस्याओं का निराकरण करेगे। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा आनंद राय सिन्हा, तहसीलदार चंदिया संदीप जायसवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदिया तथा नगरवासी, जन प्रतिनिधि एवं पत्रकार उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने नगरवासियो की शिकायत पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदिया को निर्देशित किया कि वे वार्डवार शिविरों का आयोजन करें तथा जन शिकायतें प्राप्त कर मौका मुआयना के बाद उनका निराकरण सुनिश्चित करे। आपने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन फेज में 1800 आवास स्वीकृत किए गए है। सभी हितग्राहियों को उनके द्वारा किए गए कार्य के अनुसार आवास निर्माण की किश्ते जारी की जाए। रिहायसी इलाकों में गंदा पानी भरने तथा अन्य समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए।
नगर में शुद्ध पेयजल व्यवस्था बनाने हेतु पेयजल पाईप लाईन का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। अवारा पशुओ ंपर नियंत्रण किया जाए। शिकायत सुनने के पश्चात कलेक्टर ने शिकायत का भौतिक परीक्षण करने हेतु मोटर सायकल से नगर भ्रमण किया।
उन्होनें प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों से रूबरू चर्चा की तथा किस्त प्राप्त होने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। तीसरी किस्त नही जारी होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को तत्काल किश्त जारी करानें के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान उन्होने स्मार्ट सिटी चंदिया के तहत चल रहे सीसी रोड निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। शिविर के दौरान जन सामान्य द्वारा की गई शिकायतें गलत पाई गई। शिविर में कुछ लोगों द्वारा आधार कार्ड एवं समग्र आईडी नहीं होने की शिकायत की गई जिस पर कलेक्टर ने सीएमओ चंदिया को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Home / Umaria / बाइक पर बैठकर कलेक्टर ने किया शहर भ्रमण, समस्याओं का लिया जायजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो