scriptयुवती को महंगा पड़ा ऐप डाउनलोड करना, खाते से निकल गए 24 लाख | The girl got expensive downloading the app, 24 lakhs were removed from | Patrika News
उमरिया

युवती को महंगा पड़ा ऐप डाउनलोड करना, खाते से निकल गए 24 लाख

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर दर्ज किया मामला

उमरियाAug 09, 2020 / 06:59 pm

ayazuddin siddiqui

The girl got expensive downloading the app, 24 lakhs were removed from the account

The girl got expensive downloading the app, 24 lakhs were removed from the account

उमरिया. कोतवाली थाना अंतर्गत युवती को मोबाइल पर एप डाउनलोड करना मंहगा पड़ गया। दरासल युवती के मोबाईल पर एप डाउनलोड करने का नोटीफिकेशन आया। जिसमे उसने क्लिक कर एप मे मांगी गई जानकारी भरी। इसके बाद बैंक संबंधी जरूरी दस्तावेज की जानकारी भी उसके द्वारा दी गई। जिसके साथ ही उसके खाते से लगभग 24 लाख से अधिक की राशि पार हो गई। जिसकी शिकायत स्वाति गौतम द्वारा थाने मे दर्ज कराई गई है। स्वाती गौतम की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। इस मामले में बताया जाता है कि फरियादी के मोबाइल पर किसी एप्प के डाउनलोड की इनफार्मेशन आई। जिसके बाद फरियादी ने उस एप्प को डाउनलोड करने क्लिक कर दिया,उसके बाद कुछ जरूरी जानकारी भी मांगी गई,जो फरियादिया ने दे दिया। जिसके बाद 9 जुलाई से 1 अगस्त के बीच तकरीबन 24 लाख 46 हजार 800 रुपए खाते से आहरित हो गए। पुलिस अब इस मामले में साइबर सेल आदि की मदद से अज्ञात आरोपी की पतासाजी के प्रयास कर रही है। इसके अलावा पूर्व में भी कई लोगों के साथ ऐसी घटना घटित हुई है। जिसमे खाते से मोटी रकम पार हो गई है। हालांकि कुछ मामलों में पुलिस को सफलता भी मिली है,और फरियादी को रकम वापस हुई है, पर अधिकांश मामले में आरोपी तक पुलिस नही पहुंच पाती।

Home / Umaria / युवती को महंगा पड़ा ऐप डाउनलोड करना, खाते से निकल गए 24 लाख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो