scriptजंगल की लकड़ी का दोहन कर करते हैं यह कारोबार | This business is done by harnessing Forest wood | Patrika News
उमरिया

जंगल की लकड़ी का दोहन कर करते हैं यह कारोबार

वन संपदा व पर्यावरण को पहुंचा रहे नुक्शान

उमरियाMar 18, 2019 / 12:17 pm

Ramashankar mishra

This business is done by harnessing Forest wood

जंगल की लकड़ी का दोहन कर करते हैं यह कारोबार

उमरिया. जनपद पंचायत पाली के ग्राम पंचायत चांदपुर बागननर व घुनघुटी जैसी जगहों में खुलेआम ईट भट्टे का कारोबार किया जा रहा है। जहां प्रशासन देखकर भी अनदेखी कर रहा है। इतना ही नहीं घुनघुटी वन विभाग के बगल में सैकड़ो ईंट के भ_े लगाए गए हैं। जहां वन विभाग का अमला कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है। यहां वन विभाग की अवैध लकडियों से ईंट पकाया जा रहा है। इनके पास ना ही कोई खनिज विभाग का लाइसेंस है और ना ही कोई कागज है। इतना ही नहीं घुनघुटी और बागननर वा जमडी जो कि जंगलों के बीच में बसा हुआ है। वन परिक्षेत्र होने की वजह से यहां लकडिय़ों का अकूत भण्डार है। जिसका ईंट भट्टा संचालकों द्वारा लगातार दोहन किया जा रहा है। ईंट के इस अवैध कारोबार की ओर किसी का ध्यान नहीं है। इनके द्वारा खनिज के साथ पर्यावरण व वन संपदा को भी नुक्शान पहुंचा रहे हैं। घुनघुटी जैसी जगहों पर ईट भट्टे की नीलामी की जा रही है और गांव से ईट को शहर की ओर भेजा जा रहा है। वन विभाग के नाकों में भी ट्रैक्टर को नहीं रोका जाता। वन अमला चुप्पी साधे हुए है।

Home / Umaria / जंगल की लकड़ी का दोहन कर करते हैं यह कारोबार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो