scriptकाम बंद नहीं करने पर दे रहे केस में फंसाने की धमकी | Threatening to implicate in case giving for not stopping work | Patrika News
उमरिया

काम बंद नहीं करने पर दे रहे केस में फंसाने की धमकी

खेत में काम कर रहे मजदूरों के साथ की मारपीट पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत

उमरियाJul 03, 2020 / 10:57 pm

ayazuddin siddiqui

Threatening to implicate in case giving for not stopping work

Threatening to implicate in case giving for not stopping work

उमरिया. नौरोजाबाद थाना के ग्राम देवगवंाखुर्द निवासी शहीद अहमद पिता हबीब अहमद ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि उसके द्वारा अपनी भूमि पर खेती की जा रही है। उसके पक्ष में 18 जून को तहसीलदार के द्वारा प्रार्थी के स्वामित्व की भूमि ग्राम देवगांव खुर्द आखनं 2/281/5 में रास्ता खोलने का आदेश पारित हुआ। जिस आदेश के तहत अपनी स्वामित्व की भूमि पर रास्ता बनाकर वहां कृषिकार्य प्रारंभ कर दिया। जिस पर प्रेमनारायण तिवारी पिता रामाधार तिवारी, पवित्रता देवी पति प्रेम नारायण तिवारी, कुटा बैगा , प्रकाश बैगा पिता कूटा बैगा, रामचरण व उसकी पत्नी एवं मोहल्ले की अन्य महिलाओं ने मजदूरों के द्वारा कार्य को न रोके जाने पर लाठी व डंडा निकालकर चलाने लगे व मजदूरों के साथ गाली गालौच कर जान से मारने की धमकी दी गई। मजदूरों द्वारा इसकी जानकारी उसे दी गई। सभी लोगों के द्वारा खेत पर काम कर रहे मजदूरों को इस बात की धमकी दी जा रही है कि तुम लोग यहां पर काम बंद कर दो नहीं तो झूठे केस में फंसा देंगे। जिसके चलते खेत पर मजदूर कार्य करने से डर रहे है। प्रार्थी ने मांग की है कि प्रार्थी व मजदूरों को इन लोगों से बचाया जाये व प्रार्थी एवं मजदूरों की जान व माल की रक्षा करते हुए इन सभी लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाये।

Home / Umaria / काम बंद नहीं करने पर दे रहे केस में फंसाने की धमकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो