scriptभालू का शिकार करने के बाद फरार चल रहे थे तीन आरोपी, पुलिस ने इस तरह पकड़ा | Three accused were absconding after hunting bears | Patrika News
उमरिया

भालू का शिकार करने के बाद फरार चल रहे थे तीन आरोपी, पुलिस ने इस तरह पकड़ा

करंट लगाकर भालू का किया था शिकार

उमरियाJul 27, 2019 / 07:09 pm

amaresh singh

Three accused were absconding after hunting bears

भालू का शिकार करने के बाद फरार चल रहे थे तीन आरोपी, पुलिस ने इस तरह पकड़ा

उमरिया। भालू का शिकार करने के बाद लंबे समय से फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को पकड़ा। तीनों आरोपी पुलिस को लगातार चकमा दे रहे थे। ज्ञात हो कि वन परिक्षेत्र मानपुर अंतर्गत करंट लगाकार भालू का शिकार किए जाने की मामले में सात आरोपियों को नामजद किया गया था। जिसमें चार आरोपी पुष्पराज सिंह पिता नन्हे लाल सिंह गोंड 25 वर्ष, जितेंद्र पिता विक्रम सिंह गोंड 22 वर्ष, जयलाल पित वंशी सिंह गोंड 45 वर्ष, अरूण पिता नन्हें लाल सिंह गोंड 50 वर्ष सभी निवासी ग्राम लखनौटी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया था।

आजादी के बाद पहली बार इस गांव में पहुंची बिजली, चोरों ने काटे 13 खंभों के तार


लंबे समय से थे फरार

जबकि तीन आरोपी प्रीतम पिता राम दयाल सिंह गोंड 45 वर्ष, शिवनंदन पिता सल्फल सिंह गोंड 53 वर्ष तथा जगन्नाथ पिता बब्बू सिंह 29 वर्ष तीनो ग्राम लखनौटी फरार थे। जिनकी परिक्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार जामरे एवं उनकी टीम के द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार जामरे, वन पाल शेख नजीर, शेष राम सिंह राठौर, वन रक्षक राजीव रंजन वर्मा, विजय भान सिंह,दलवीर सिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

हेरफेर के बाद जागे अफसर, 39 वार्ड प्रभारी और 8 आरआई करेंगे शहर के 898 शौचालयों का सत्यापन

घटिया निर्माण कार्यो पर कमिश्नर ने अफसरों से पूछा, लगातार क्यों आ रही हैं शिकायतें

फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्स के भरोसे संचालित हो रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बिना उपचार के मरीजों को कर दिया जाता है रेफर

Home / Umaria / भालू का शिकार करने के बाद फरार चल रहे थे तीन आरोपी, पुलिस ने इस तरह पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो