scriptघायल टी-66 पर रख रहे थे नजर, ट्रैंकुलाइज कर किया रेस्क्यू | Was keeping an eye on the injured T-66, tranquilized and rescued | Patrika News
उमरिया

घायल टी-66 पर रख रहे थे नजर, ट्रैंकुलाइज कर किया रेस्क्यू

बांधवगढ़ नेशनल पार्क के खेतौली कोर रेंज का मामला

उमरियाNov 26, 2021 / 11:43 pm

ayazuddin siddiqui

Was keeping an eye on the injured T-66, tranquilized and rescued

Was keeping an eye on the injured T-66, tranquilized and rescued

उमरिया. बांधवगढ़ नेशनल पार्क के खेतौली कोर रेंज से बाघिन का रेस्क्यू बांधवगढ़ नेशनल पार्क की टीम द्वारा किया गया है। बताया जा रहा है कि खेतौली कोर और पनपथा बफर क्षेत्र में पिछले कई दिन से घायल मादा बाघ को हाथियों एवं कर्मचारियों की मदद से ट्रैक कर स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही थी। उसकी स्थिति में सुधार न होने पर खेतौली क्षेत्र के कक्ष में आरएफ 501 में होने की जानकारी मिलने पर रेस्क्यू टीम द्वारा हाथियों की मदद से ट्रैंकुलाइज कर रेस्क्यू किया गया। जहां उसकी विधिवत देखरेख की जा रही है। जानकारी के अनुसार बांधवगढ़ नेशनल पार्क प्रबंधन को खेतौली रेंज में बाघिन टी-66 के घायल होने की जानकारी लगी थी। जिसके बाद पार्क प्रबंधन द्वारा विशेषज्ञों की टीम बनाकर बाघिन का रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद उसे सुरक्षित स्थान पर रखकर समुचित इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उसके दाहिने पैर में गंभीर चोंट पाई गई है। जिसका इलाज किया जा रहा है।

Home / Umaria / घायल टी-66 पर रख रहे थे नजर, ट्रैंकुलाइज कर किया रेस्क्यू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो