scriptजीप से ले जा रहे थे छह लाख का गांजा, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार | Were taking the Jeep Hemp Six Million, arrested two accused, one run | Patrika News
उमरिया

जीप से ले जा रहे थे छह लाख का गांजा, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

कार्रवाई: चंदिया पुलिस ने एनएच में तस्करों को दबोचा आरोपियों के कब्जे से तीन बोरी गांजा, चार पहिया वाहन और तीन मोबाइल जब्त

उमरियाOct 05, 2020 / 11:37 pm

ayazuddin siddiqui

Were taking the Jeep Hemp Six Million, arrested two accused, one run

Were taking the Jeep Hemp Six Million, arrested two accused, one run

उमरिया. चंदिया पुलिस ने नेशनल हाइवे से उमरिया से कटनी की ओर गांजा की खेप लेकर जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन बोरी में लगभग 60 किलो गांजा, चार पहिया वाहन व तीन नग मोबाईल जब्त कर आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिनसे पुलिस पूछतांछ कर रही है। जानकारी के अनुसार चंदिया पुलिस को सूचना मिली थी कि सिल्वर कलर के चार पहिया वाहन से आरोपी गांजा की खेप लेकर कटनी की ओर जा रहे है। सूचना पर पुलिस ने देररात एनएच 47चंदिया बायपास पहुंचकर गाडी का इंतजार करने लगे। इसी दौरान पुलिस को वाहन क्रमांक क्रमांक सीजी 10 एफ ए 4265 आता दिखा। जिसकी घेराबंदी कर पुलिस ने रोका तो उसमें सवार एक आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने मौके से संतोष कुशवाहा पिता मुन्ना लाल निवासी सिहोरा व राकेश कुमार पटेल पिता भैया दीन निवासी ग्राम राजापुरवा जिला छतरपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से बोरी में पैक 60 किलो गांजा, चार पहिया वाहन व तीन नग मोबाइल जब्त किया है।
चेकिंग में मिले 89 छोटे बड़े बण्डल
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के के पाण्डेय व राघवेंद्र तिवारी थाना प्रभारी चंदिया ने बताया कि चेकिंग के दौरान वाहन के पीछे वाली दोनो सीटो के नीचे व उपर कुल 89 छोटे बडे बण्डल खाकी रंग के प्लास्टिक टेप मे बनाये गये मिले। उन बण्डल को खोलकर देखने पर लगभग 60 किलो गांजा मिला है जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए है।
बड़े नाम आ सकते हैं सामने
एसडीओपी ने बताया कि न्यायलय से उक्त आरोपियों को रिमांड मे लेकर पूछताछ की जायेगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण लोगों के नाम सामने आ सकते है। यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है, जो इतने बडेु पैमाने पर मादक पदार्थों का धंधा करते है। जिसके लिए दो टीमों को तैयार कर कटनी और छग के बिलासपुर भेजा जायेगा जहां से टीम द्वारा इनकी जानकारी एकत्र की जाएगी।
दो दिन कटनी में रहने की तैयारी
पूछताछ मे यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार सुदा दोनो आरोपी जब तक गांजा बिकता नही या फिर प्रमुख अड्डों तक नही पहुंच जाता तब तक ये दोनो कटनी मे ही रहते। जिसका इंतजाम संबंधित लोगों द्वारा किया जाता है। इनके द्वारा पहले भी कई मर्तबा यह मादक पदार्थ का परिवहन किया जा चुका है। हालांकि इस बात को भी नही नकारा जा सकता कि बिलासपुर छग से यहां तक आने मे कई थाना क्रांस करने पड़ते हैं। इसके बावजूद भी आरोपियों को न पकड़ा जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। इस कार्यवाही मे प्रमुख रुप से सउनि पियूष गौतम, प्रआ रावेन्द्र तिवारी, आर. विवेक मिश्रा, आर. महताप सिंह, हिमांशु पाण्डेय, दलबीर सिंह, इंद्रबहादुर सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।
डिक्की से मिला था दो किलो गांजा
विदित हो कि गत दिवस सिविल चौकी उमरिया अंतर्गत चेकिंग के दौरान बाइक क्रमांक एमपी 20 के एफ 8337 लेकर चालक आया और गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। बाद में दोपहिया की डिग्गी से करींब 2 किलो गांजा की खेप जब्त की गई है।

Home / Umaria / जीप से ले जा रहे थे छह लाख का गांजा, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो