scriptबाघ के हमले से महिला घायल | Woman injured by tiger attack | Patrika News
उमरिया

बाघ के हमले से महिला घायल

बांधवगढ़ नेशनल पार्क

उमरियाJan 16, 2019 / 10:51 pm

ayazuddin siddiqui

Woman injured by tiger attack

बाघ के हमले से महिला घायल

उमरिया. बांधवगढ़ नेशनल पार्क अंतर्गत मानपुर के समीप जंगल में एक महिला पर बाघ ने हमला कर लहू लुहान कर दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला जंगल में मवेशी चराने गई हुई थी, उसका पति भी उसके साथ था। घात लगाये बैठा बाघ महिला पर पीछे से हमला बोल दिया। जिसकी आवाज सुनकर महिला का पति उसकी ओर आवाज लगाते हुए दौड़ा और जाकर महिला से लिपट गया। महिला को छोडकऱ बाघ जंगल की ओर भाग निकला। बाघ ने महिला के दाहिने कंधे पर दांत के निशान गड़ा दिये जिसके चलते महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पार्क प्रबंधन को जैसे ही जानकारी लगी उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में प्राथमिक उपचार कराते हुए तत्काल उमरिया जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर उसका इलाज जारी हैं। डाक्टरों के अनुसार महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। गौरतलब है कि बाघ के साथ अन्य जानवर भी रिहायशी इलाकों में दबिश देते रहते हैं और कभी ग्रामीणों के जानवर तो कभी उन्हें ही अपना शिकार बना रहे हैं। इसके बावजूद भी पार्क प्रबंधन वन्य प्राणियों को सर्किल के अंदर रख पाने में नाकाम साबित हो रहा है। आए दिन इस क्षेत्र में कहीं न कहीं बाघ के हमले की खबरे आती रहती हैं। ग्रामीणों की मानें तो जंगली हाथियों का दल भी गांवों में उथल पुथल मचा रहा है। जिसके कारण ग्रामीण हर समय दहशत में रहते हैं। ग्रामीण रात की बात तो दूर दिन में भी अब घर से निकलने में कतराने लगे हैं। बताया जाता है कि जंगली जानवरों द्वारा उनकी फसलों को भी खासा नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
वाहन की टक्कर लगने से मवेशी की मौत
उमरिया. मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम खुटार के पास एक वाहन की ठोर से एक मवेशी की मौत हो जाने का मामला प्रकाशमे आया है। घटना बीते दिवस की है। बताया जाता है कि वाहन चुरहट हाऊस के रिश्तेदारो का है जो कि नागपुर तिलक चढ़ाने जा रहे थे, तभी खुटार के पास अचानक बीच रास्ते मे मवेशी आ गया जिससे चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा घटित हो गया।

Home / Umaria / बाघ के हमले से महिला घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो