scriptगांव-गांव पाठशाला लगा रहे युवा, बनाई 30 सदस्यीय टोली | Youth setting up village-village school, formed a 30-member team | Patrika News
उमरिया

गांव-गांव पाठशाला लगा रहे युवा, बनाई 30 सदस्यीय टोली

ग्रामीण अंचलों में युवा छात्रों को दे रहे नि:शुल्क शिक्षा

उमरियाJul 24, 2021 / 05:26 pm

ayazuddin siddiqui

Youth setting up village-village school, formed a 30-member team

Youth setting up village-village school, formed a 30-member team

उमरिया. कोरोना संक्रमण में स्कूल बंद होने के कारण जिन छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है उसको ध्यान में देते हुए युवाओं द्वारा ग्रामीण अंचलों पर नि:शुल्क पाठशाला चलाई जा रही है। जिसमें जिले के कई ग्रामीण अंचल में पहुंचकर युवाओं की टोली ग्रामीण अंचलों के चौपालों पर पाठशाला लगाकर नि:शुल्क पाठशाला चलाई जा रही है। जिस पर बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। युवाओं का कहना है कि यह बच्चे आने वाले समय के देश के भविष्य हैं और यह प्रारंभिक दौर में ही शिक्षा से वंचित न हो इसलिए उनके द्वारा यह पहल आरंभ की गई है। जिसमें वह सभी बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं और युवाओं ने अपने आसपास के सभी युवाओं को भी प्रेरित किया है कि सभी अपने आसपास की जगह पर नि:शुल्क पाठशाला आरंभ करें और कोविड-19 का नियम का पालन करते हुए सभी को ऐसी शिक्षा प्रदान करें। जिससे कि संक्रमण की वजह से बच्चे शिक्षा से वंचित न रहे। युवा हिमांशु तिवारी ने बताया कि इस अभियान में हम सभी छात्र छात्राओं को नि:शुल्क किट भी वितरण करते हैं और साथ ही साथ उन्हें नि: शुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं। हमने इसके लिए एक टोली बनाई हुई है। जिसमें लगभग 30 लोग हैं और 30 लोगों को अलग-अलग ग्रामीण अंचल पर पहुंचकर विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इस अभियान में युवा हिमांशु तिवारी राहुल चंद्रवंशी पारस सिंह, महेंद्र तिवारी, प्रेरणा तिवारी,हर्ष बंजारे मानव नर्मदा जय साहू,दिव्या नर्मदा भूमिका कोल माही कोल, का योगदान रहा।

Home / Umaria / गांव-गांव पाठशाला लगा रहे युवा, बनाई 30 सदस्यीय टोली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो