scriptशारापोवा के नमूने में मेलडोनियम की मात्रा ज्यादा | Melodiam found in excess quantity in Sharapova sample | Patrika News
Uncategorized

शारापोवा के नमूने में मेलडोनियम की मात्रा ज्यादा

शारापोवा का मामला काफी पेचिदा है, उनके खून में मेलडोनियम की मात्रा तय सीमा से ज्यादा पाई गई है

Apr 28, 2016 / 08:32 pm

जमील खान

Maria Sharapova

Maria Sharapova

मास्को। रूस की महिला टेनिस स्टार मारिया शारापोवा के नमूने में मेलडोनियम की मात्रा तय सीमा से ज्यादा पाई गई है। इस बात की घोषणा रूस के खेल मंत्री विाताली मुटको ने की। मुटको ने मैच टीवी को दिए गए साक्षात्कार में कहा, शारापोवा का मामला काफी पेचिदा है। उनके खून में मेलडोनियम की मात्रा तय सीमा से ज्यादा पाई गई है। उन्होंने इसका सेवन कई साल तक अपने डॉक्टर के कहने पर किया था। मैं नहीं कह सकता कि वह सजा से बच सकती हैं या नहीं। हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि वह खेल में अपनी पुरनी हैसियत वापस हासिल करें।

इससे पहले इसी साल मार्च में शारापोवा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि आस्ट्रेलियन ओपन के दौैरान लिए गए उनके खून के नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ मेलडोनियम पाया गया है। इस पदार्थ को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने एक जनवरी, 2016 को ही प्रतिबंधित पदार्थ की सूची में शामिल किया था। इसके बाद शारापोवा को अस्थायी रूप से 12 मार्च को खेल से प्रतिबंधित कर दिया गया था।

Home / Uncategorized / शारापोवा के नमूने में मेलडोनियम की मात्रा ज्यादा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो