scriptभारत की सैन्य ताकत से पाकिस्तान परेशान, कई मामलों में है पीछे | Pakistan upset by India's growing military | Patrika News
Uncategorized

भारत की सैन्य ताकत से पाकिस्तान परेशान, कई मामलों में है पीछे

भारत का डिफेंस बजट पाकिस्तान से तीन गुना ज्यादा है,  इस साल भारत ने डिफेंस बजट 2.46 लाख करोड़ रुपए रखा है

Feb 11, 2016 / 02:06 pm

अमनप्रीत कौर

PM Narendra Modi-Nawaz Sharif

PM Narendra Modi-Nawaz Sharif

लंदन। भारत की बढ़ती सैन्य ताकत से पाकिस्तान खासा परेशान है। एक रिपोर्ट में किए गए दावे के मुताबिक नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पाकिस्तान को उम्मीद थी कि रिश्ते सुधारने के लिए मोदी नवाज शरीफ से कोई डील कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाने की वजह से पाकिस्तानी फौज और भी परेशान है।

यह कहा गया रिपोर्ट में

मंगलवार को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेटेजिक स्टडीज (आईआईएसएस) की वार्षिक रिपोर्ट मिलिट्री बैलेंस 2016 जारी की गई। इसमें वरिष्ठ एक्सपर्ट बेन बैरी ने भारत-पाक रिश्तों पर अपनी स्टडी बताई है। बैरी के मुताबिक मोदी के पीएम बनने पर इस्लामाबाद में काफी उत्साह का माहौल था। पाक सरकार और कम्युनिटी को लग रहा था कि मोदी के सत्ता में आने से दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधरेंगे और तनाव कम होगा। ऐसा कुछ न हो पाने पर पाकिस्तान को निराशा हुई।

इसलिए परेशान है पाक

बैरी ने कहा कि पाक भारत की पारंपरिक आर्मी में मॉर्डनाइजेशन पर नजर रखे हुए है। भारत का अपनी आर्मी में अपाचे हेलिकॉप्टर, सी 130 एयरक्राफ्ट और टी90 टैंक जैसे एडवांस्ड वेपंस शामिल करना पाकिस्तान को परेशान कर रहा है। यही नहीं इस्लामाबाद भारत और अमरीका के बीच होने वाली न्यूक्लियर डील पर भी नजर रखे हुए है।

इस तरह पाकिस्तान से आगे है भारत

– हथियारों की खरीद में सबसे आगे भारत

भारत ने पिछले कुछ सालों में 631700 करोड़ रुपए के हथियार खरीदे हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक खबर में दावा किया गया है कि भारत ने 80 फीसदी हथियार पाकिस्तान को टारगेट करने के लिए खरीदे हैं।

– भारत का डिफेंस बजट पाकिस्तान से तीन गुना ज्यादा

पिछले 10 साल में भारत ने अपनी मिलिट्री पर खर्च को दोगुना कर दिया है। इस साल भारत ने डिफेंस बजट 2.46 लाख करोड़ रुपए रखा है। यह पाकिस्तान से तीन गुना ज्यादा है। पाकिस्तान का डिफेंस बजट 78 हजार करोड़ रुपए है।

– इतनी है भारत की ताकत

एक्टिव फौजी –
भारत में 13.25 लाख
पाकिस्तान में 6.17 लाख

फाइटर प्लेन –
भारत के पास 761
पाकिस्तान के पास 387

हेलिकॉप्टर –
भारत के पास 584
पाकिस्तान के पास 313

सभी तरह के टैंक –
भारत के पास 6464
पाकिस्तान के पास 2924

नेवी वॉरशिप –
भारत के पास 202
पाकिस्तान के पास 74

एयरक्राफ्ट कैरियर –
भारत के पास 2
पाकिस्तान के पास एक भी नहीं

सबमरीन –

भारत के पास 15
पाकिस्तान के पास 8

सबसे ताकतवर मिसाइल –
भारत की अग्नि5, 5000 किमी रेंज
पाकिस्तान की शाहीन3, 2750 किमी रेंज

Home / Uncategorized / भारत की सैन्य ताकत से पाकिस्तान परेशान, कई मामलों में है पीछे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो