scriptसाईराज बहुतुले बने पश्चिम बंगाल के कोच | Sairaj Bahutule to coach west Bengal Ranji team | Patrika News
Uncategorized

साईराज बहुतुले बने पश्चिम बंगाल के कोच

बंगाल टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रणदेव बोस सहायक कोच के तौर पर बहुतुले का साथ देंगे

Aug 04, 2015 / 12:34 pm

शक्ति सिंह

sairaj bahutule

sairaj bahutule

कोलकाता। पूर्व भारतीय लेग स्पिनर साईराज बहुतुले को बंगाल टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है। वे अगले दो साल तक इस पद रहेंगे। बहुतुले ने बताया कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने उनसे इस टीम के साथ काम करने के लिये बात की थी। बंगाल टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रणदेव बोस सहायक कोच के तौर पर बहुतुले का साथ देंगे।

उन्होंने कहाकि रणजी टीम को कोचिंग देना एक चुनौती भरा काम है और और इसीलिए मैंने टीम का कोच बनने का फैसला किया। अपने कॅरियर में मुझे कोच बनने की इच्छा थी और मुझे लगता है कि बंगाल एक बेहतरीन टीम है। हाल ही में मुंबई अंडर-23 टीम के साथ काम कर चुके 42 वर्षीय बहुतुले ने बताया कि उन्होंने मुंबई क्रिकेट संघ के साथ किसी तरह का करार नहीं किया है।

बहुतुले भारतीय सीनियर टीम की ओर से दो टेस्ट और आठ एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं। उनके नाम 188 प्रथम श्रेणी मैचों में 630 विकेट दर्ज हैं। साल 2013 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वह विदर्भ टीम के कोच बन गये थे। वह केरल के भी कोच रहे हैं।

Home / Uncategorized / साईराज बहुतुले बने पश्चिम बंगाल के कोच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो