scriptशेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में गिरावट | Share market seeks negative growth on monday opening | Patrika News
Uncategorized

शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में गिरावट

देश के प्रमुख शेयर
बाजारों में सोमवार को शुरूआती कारोबार में गिरावट का रूख रहा

Aug 31, 2015 / 01:00 pm

सुनील शर्मा

china share market

china share market

मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में सोमवार को शुरूआती कारोबार में गिरावट का रूख रहा। सभी बाजार गिरावट के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 143.48 अंकों यानी 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,248.90 पर और निफ्टी 39.90 अंकों यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,962.05 पर कारोबार कर रहे थे।



बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 77.04 अंकों की गिरावट के साथ 26469.42 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 7.3 अंकों की गिरावट के साथ 8,009.25 पर खुला।

चीनी अर्थव्यवस्था में आई मंदी के असर की आशंका के चलते भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट का सामना कर रहे हैं, हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स ने आने वाले कुछ दिनों में सुधार की उम्मीद जताई हैं।


Home / Uncategorized / शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में गिरावट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो