scriptसेंसेक्स में 49 अंकों की गिरावट | Share market closes 49 points low | Patrika News
Uncategorized

सेंसेक्स में 49 अंकों की गिरावट

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,958.04 के ऊपरी और 25,747.01 के निचले स्तर को छुआ

Nov 23, 2015 / 05:07 pm

जमील खान

BSE

BSE

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 49.15 अंकों की गिरावट के साथ 25,819.34 पर और निफ्टी 7.30 अंकों की गिरावट के साथ 7,849.25 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 76.65 अंकों की तेजी के साथ 25,945.14 पर पर खुला और 49.15 अंकों या 0.19 फीसदी गिरावट के साथ 25,819.34 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,958.04 के ऊपरी और 25,747.01 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.95 अंकों की बढ़त के साथ 7,869.50 पर खुला और 7.30 अंकों या 0.09 फीसदी गिरावट के साथ 7,849.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,877.50 के ऊपरी और 7,825.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी रही। मिडकैप 39.25 अंकों की तेजी के साथ 10,897.66 पर और स्मॉलकैप 51.88 अंकों की तेजी के साथ 11,419.59 पर बंद हुआ।

बीएसई के सेक्टरों में- उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.14 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु और सेवाएं (0.94 फीसदी), रियल्टी (0.86 फीसदी), वाहन (0.68 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाओं (0.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के पांच सेक्टरों- धातु (1.21 फीसदी), तेज उपभोक्ता खपत वस्तु (1.17 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.60 फीसदी), दूरसंचार (0.17 फीसदी) और वित्त (0.07 फीसदी) में गिरावट रही।

Home / Uncategorized / सेंसेक्स में 49 अंकों की गिरावट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो