scriptनिर्दयता की पराकाष्ठा – लखनऊ निवासी महिला डॉक्टर की 2 साल की बेटी को कार से खींच कर फेंका | 2-year-old daughter of female doctor dragged from car and thrown | Patrika News
उन्नाव

निर्दयता की पराकाष्ठा – लखनऊ निवासी महिला डॉक्टर की 2 साल की बेटी को कार से खींच कर फेंका

– लालबाग हरदोई दुबग्गा रिंग रोड निवासी डॉक्टर के साथ हुई घटना
– पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

उन्नावFeb 26, 2020 / 10:14 pm

Narendra Awasthi

निर्दयता की पराकाष्ठा - लखनऊ निवासी महिला डॉक्टर की 2 साल की बेटी को कार से खींच कर फेंका

निर्दयता की पराकाष्ठा – लखनऊ निवासी महिला डॉक्टर की 2 साल की बेटी को कार से खींच कर फेंका

उन्नाव. निर्दयता की पराकाष्ठा, ओवरटेक करके गाड़ी को रुकवाया और 2 साल की छोटी बेटी को कार से खींच कर नीचे फेंक दिया। घटना के बाद पीड़िता ने थाना में तहरीर देकर अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

अचलगंज थाना क्षेत्र का मामला

घटना बीती रात की है। थाना में तहरीर देकर वादिनी डा. अशू वर्मा पत्नी संजय वर्मा निवासी कमला देवी हास्पिटल लालबाग हरदोई दुबग्गा रिंग रोड जनपद लखनऊ ने थाना अचलगंज तहरीर देखकर बताया है कि वह अपने क्लीनिक कमला देवी हास्पिटल लखनऊ से थाना अचलगंज क्षेत्रांतर्गत स्थित स्वामी धर्मशाला कार से जा रही थी। आदर्श गेस्ट हाउस पहुँचने के 10 मिनट पहले समय रात्रि 11:00 बजे एक कार जिसका नं. UP 35 AX 1012 (NISHAAN TERENO XL) सफेद कलर वादिनी की गाड़ी को ओवरटेक करके रोकने का प्रयास किया। गाडियों की भीड़ थी तथा ओवरटेक करके गालियां देने लगा। मना किया तो उक्त निशान टेरेनो में बैठे 6-7 लड़के वादिनी व वादिनी के ड्राइवर रियाशत को मारने पीटने लगे। सभी लोग गाड़ी से उतर आये और वादिनी के साथ अभद्रता की। उनकी 02 साल की छोटी बच्ची को गाड़ी से नीचे फेंक दिया। हाँकी व ईंट से गाड़ी के सामने व बायें का शीशा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। सभी लोगों को बहुत मारा। थाना पुलिस ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अचलगंज थाना में धारा 147/323/504/427 भा. दं. वि. के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा मजरूबों का मेडिकल कराया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Home / Unnao / निर्दयता की पराकाष्ठा – लखनऊ निवासी महिला डॉक्टर की 2 साल की बेटी को कार से खींच कर फेंका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो