script15 वर्षों से कर रहा था शिक्षक की नौकरी, पुलिस ने दिखाया जेल का रास्ता | Been doing teacher's job for 15 years, police showed the way to jail | Patrika News
उन्नाव

15 वर्षों से कर रहा था शिक्षक की नौकरी, पुलिस ने दिखाया जेल का रास्ता

यूपी एसटीएफ की जांच में हुआ खुलासा के बाद लखनऊ निवासी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्नावMar 27, 2021 / 10:51 pm

Narendra Awasthi

15 वर्षों से कर रहा था शिक्षक की नौकरी, पुलिस ने दिखाया जेल का रास्ता

15 वर्षों से कर रहा था शिक्षक की नौकरी, पुलिस ने दिखाया जेल का रास्ता

उन्नाव. बिहार थाना पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी। जब फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर विगत 15 वर्षों से नौकरी करने वाले को उसने गिरफ्तार किया। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी ने बिहार थाना में तहरीर देकर जानकारी दी थी कि फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर उच्च प्राथमिक विद्यालय सीरिया पूर्व विकासखंड सुमेरपुर में नौकरी कर रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। जिसकी जांच यूपी एसटीएफ को दी गई। यूपी एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी शिक्षक कूट रचित और फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी कर रहा था।

 

लखनऊ आशियाना निवासी आरोपी शिक्षक

लखनऊ आशियाना एचएलडीए कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश पुत्र अर्जुन के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी बिहार ने थाने में तहरीर दी थी जिसकी जांच यूपी एसटीएफ को दी गई यूपी एसटीएफ की जांच रिपोर्ट आने के बाद बिहार थाना पुलिस ओमप्रकाश की तलाश में थे मुखबिर की सूचना पर बिहार थाना पुलिस ने आज सदर कोतवाली क्षेत्र के बस अड्डे से ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ बिहार थाना में मुकदमा अपराध संख्या 152/2020 आईपीसी की धारा 420/ 467/ 468/ 471 के अंतर्गत दर्ज किया गया था। ओमप्रकाश मुल्तान केवटी थाना माधवगंज जिला हरदोई का रहने वाला है।

Home / Unnao / 15 वर्षों से कर रहा था शिक्षक की नौकरी, पुलिस ने दिखाया जेल का रास्ता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो