scriptखेत की खुदाई के दौरान ऐसी चीज निकली कि उमड़ा आस्था का जनसैलाब | Digging potatoes in the field, Hanuman ji came out, Worship started | Patrika News
उन्नाव

खेत की खुदाई के दौरान ऐसी चीज निकली कि उमड़ा आस्था का जनसैलाब

किसान अपने खेत में आलू की खुदाई कर रहा था, अचानक उसे हनुमान की आकृति का आलू दिखाई पड़ा, बजरंगबली के दिन मंगलवार को हनुमान की आकृति वाले आलू निकलने से भक्तों में जागी आस्था

उन्नावFeb 01, 2019 / 06:55 pm

Narendra Awasthi

हनुमान की आकृति का आलू

खेत की खुदाई के दौरान ऐसी चीज निकली कि उमड़ा आस्था का जनसैलाब

उन्नाव. लखनऊ कानपुर राजधानी मार्ग पर स्थित आजाद नगर में रामविलास आलू के खेत में खुदाई का कार्य करा रहा था। उसी समय उसके हाथ एक बड़ी आलू लगी। रामविलास ने आलू की सफाई की और मिट्टी हटाया तो उसे हनुमान जी की आकृति का आलू नजर आया। जिसे देख करवा चौक गया और अपने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। देखते देखते हनुमान जी की आकृति का आलू निकलने की खबर क्षेत्र में फैल गई। आस्था का ज्वार लोगों के मन में उमड़ा और बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचने लगे। रामविलास ने भी हनुमान जी की आकृति के आलू को मंदिर में स्थापित कर दिया। जहां उसकी पूजा पाठ शुरू हो गई।

 

लखनऊ कानपुर राजधानी मार्ग पर स्थित शुक्लागंज

लखनऊ कानपुर राजधानी मार्ग पर स्थित शुक्लागंज के आजाद नगर में रामविलास को खेत की खुदाई के दौरान काफी बड़ा आलू दिखाई पड़ा। रामविलास ने आलू की सफाई की तो उसे आलू की आकृति में हनुमान की झलक दिखाई पड़ी। जिससे उसके मन में आस्था का ज्वार फूटा और उसने हनुमान जी की आकृति के आलू को माता के मंदिर में स्थापित कर दिया। इसकी जानकारी देखते-देखते जंगल में आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचकर पूजा अर्चना शुरू कर दी। खेत में निकले हनुमान जी का समाचार क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

Home / Unnao / खेत की खुदाई के दौरान ऐसी चीज निकली कि उमड़ा आस्था का जनसैलाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो