scriptगोरखपुर सांसद भोजपुरी फिल्म स्टार ने कहा क्षेत्र में फिल्म शूटिंग की काफी संभावनाएं, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर | Gorakhpur MP Bhojpuri Film Star said - There is a lot of potential for film shooting in the area, | Patrika News
उन्नाव

गोरखपुर सांसद भोजपुरी फिल्म स्टार ने कहा क्षेत्र में फिल्म शूटिंग की काफी संभावनाएं, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

– अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर जाते समय भोजपुरी फिल्म स्टार नवाबगंज में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल
– पांच पेड़ लगाकर लोगों से की अपील

उन्नावJul 15, 2019 / 10:04 pm

Narendra Awasthi

रवि किशन

गोरखपुर सांसद भोजपुरी फिल्म स्टार ने कहा क्षेत्र में फिल्म शूटिंग की काफी संभावनाएं, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

उन्नाव. सांसद साक्षी महाराज के सहयोग से उन्नाव में फिल्म सिटी बन सकती है। उन्नाव में इतनी जगह नहीं मिल पाई अब गोरखपुर में खोजी जा रही है फिल्म सिटी के लिए डेढ़ सौ एकड़ जमीन चाहिए उनका सपना काफी बड़ा है। रामोजी स्टूडियो की तरह फिल्म सिटी बनाने का सपना है। गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उक्त विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा फिल्म सिटी के लिए पास में ही एयरपोर्ट व अन्य सुविधाएं भी होनी चाहिए। महाराज जी चाहेंगे तो यह काम हो सकता है। स्टूडियो तो सब जगह बन सकते हैं। रवि किशन ने कहा लखनऊ में अमिताभ बच्चन की शूटिंग चल रही है। यहां पर काफी शूटिंग हो रही है।

चुनाव में मदद के लिए उन्नाव की जनता को दिया धन्यवाद

इस मौके पर फिल्म स्टार रवि किशन ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ब्लाक प्रमुख नवाबगंज अरुण सिंह के साथ उन्नाव की जनता ने उन्हें चुनाव जिताने में काफी मदद की। इसके लिए वह उन्नाव की जनता का ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि अरुण सिंह ने पूरी ताकत लगाकर उन्हें चुनाव जिताने का कार्य किया है। गोरखपुर सांसद ने कहा कि उन्नाव की जनता की हर तरह से मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे। इसमें ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह के साथ-साथ साक्षी महाराज का भी आपको सहयोग मिलेगा। इस मौके पर गोरखपुर सांसद रवि किशन विकासखंड परिसर में पांच पेड़ लगाकर लोगों के पेड़ लगाने का संदेश दिया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह भी मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद गोरखपुर सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए रवाना हो गए

Home / Unnao / गोरखपुर सांसद भोजपुरी फिल्म स्टार ने कहा क्षेत्र में फिल्म शूटिंग की काफी संभावनाएं, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो