scriptपुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के दौरान कर्मचारी नेताओं ने किया बड़ा ऐलान | Government employee agitated for old pension | Patrika News
उन्नाव

पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के दौरान कर्मचारी नेताओं ने किया बड़ा ऐलान

जबडे से खींच कर लेने का किया कर्मचारी नेताओ ने किया ऐलान, आगामी 8 अक्टूबर को लखनऊ में होगी महारैली केन्द् व प्रदेश सरकार को पेंशन बहाली के लिए मजबूर करेंगे कर्मचारी, रेलवे के संगठन भी उनके साथ

उन्नावAug 31, 2018 / 09:02 pm

Narendra Awasthi

रेलवे के संगठन भी उनके साथ

railway

उन्नाव। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर कर्मचारी संगठनों ने एक बैनर के तले इक्टठा होकर प्रदर्शन किया। जनपद मुख्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन पदाधिकारियों ने प्रदेश शासन को खुलकर चेतावनी दी और कहा जो पेंशन हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, तहसील, वि़द्युत विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुये। लगातार तीसरे दिन हुये हड़ताल के कारण एक तरफ जहां विभागीय कम पूरी तरह ठप रहा। वहीं विभिन्न कार्यो के लिये सरकारी कार्यालयों में आने वालों को निराश लोटना पड़ा। सबसे अधिक स्वास्थ्य सेवाओ पर पड़ा।
जनपद मुख्यालय में एकत्र हुए कर्मचारी वह पदाधिकारी

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर चल रही हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी रही। आज जनपद के दूर दराज स्थित कार्योलयों से सरकारी कर्मचारी मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के लिये पहुंचे। इस मौके पर यूपी मिनिस्ट्रियल आफीसर्स एसोसिएसन के संयोजक उमा निवास बाजपेयी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिये हमलोग कार्य बहिष्कार कर रहे है। जिसका आज तीसरा दिन है। प्रदेश सरकार और भारत सरकार के साथ मुख्यमंत्री से मांग करते है कि टकराव का रास्ता टालकर पुरानी पेंशन की बहाली का रास्ता साफ करे। क्योकि इस देश में सांसद विधायक तीन तीन पुरानी पेंशन ले रहे है। वहीं प्रदेश कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से वंचित कर दिया है। इस मांग को लेकर हम सभी आन्दोलित है।

2005 के बाद आंदोलन हुआ लेकिन बदलाव नहीं आया

2004 में केंद्र सरकार ने पेंशन बंद किया। 2005 में प्रदेश सरकार ने बंद कर दिया। आज 2018 तक इसमें कोई बदलाव नही आया। उन्होने कहा कि यह संघर्ष पेंशन बहाली तक जारी रहेगी। श्री बाजपेयी ने कहा कि अगला कार्यक्रम आठ अक्टूबर को लखनऊ में महारैली के रूप में होगी। हम ऐसे हालात उत्पन्न करेगें कि उन्हे पेंशन देना पड़ेगा। हम उनके जबड़े से पेंशन छीन कर लायेगे। जो पेंशन हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा। उन्होने कहा रेलवे जैसा बड़ा संघठन आपके साथ खडा हो चुका है। नवम्बर माह का महिना आपके लिये सुखद होगा। आज दूसरे चरण का आन्दोलन में मुख्यमंत्री को संबोंधित ज्ञापन सोंपा। इस मौके पर ब्रजेश पाण्डेय, गजेन्द्र वर्मा, राघवेंद्र सिंह, त्रिलोकी वर्मा, हैदर हसन, कोशल किशोर त्रिवेदी, प्रेम कुमार सिंह, सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। कर्मचारी हड़़ताल को देखते हुये सभी सरकारी विभागों में कामकाज ठप रहा। आरटीओ ऑफिस, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कलेक्ट्रेट, विकाश भवन आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर काम काज पूरी तरह से बंद रहा। तहसील में काम पूरी तरह प्रभावित रहा।

Home / Unnao / पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के दौरान कर्मचारी नेताओं ने किया बड़ा ऐलान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो