scriptकोविड-19 लॉक डाउन, एक फोन पर हिंदू जागरण मंच पहुंचा लंच पैकेट के साथ, भूखों के चेहरे पर आई मुस्कान | Hindu Jagran Manch reached with a lunch packet on a phone | Patrika News
उन्नाव

कोविड-19 लॉक डाउन, एक फोन पर हिंदू जागरण मंच पहुंचा लंच पैकेट के साथ, भूखों के चेहरे पर आई मुस्कान

– शंकरपुर सराय, पितांबर खेड़ा, जीत खेड़ा, सन्नी गांव के लोगों के बीच पहुंचे मंच के कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव से दिया लंच पैकेट
– पहले साबुन से हाथ धोए फिर खाना, किया लोगों को जागरूक

उन्नावApr 06, 2020 / 05:31 pm

Narendra Awasthi

कोविड-19 लॉक डाउन, एक फोन पर हिंदू जागरण मंच पहुंचा लंच पैकेट के साथ, मूर्खों के चेहरे पर आई मुस्कान

कोविड-19 लॉक डाउन, एक फोन पर हिंदू जागरण मंच पहुंचा लंच पैकेट के साथ, मूर्खों के चेहरे पर आई मुस्कान

उन्नाव. हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए लिए लोगों को जमीनी स्तर पर जागरूक करने व निःशुल्क भोजन वितरण करने का अभियान आज लाक डाउन के 13वें दिन भी जारी रहा। फोन पर मिली सूचना पर आज मंच के पदाधिकारी सरोसी ब्लाक के कई गांव में सैकड़ों दिहाड़ी मजदूर व जरुरत मंद परिवारों को निःशुल्क भोजन व साबुन वितरण किया गया ।

फोन पर मिली थी सूचना

श्री द्विवेदी ने बताया कि फोन पर मिली सूचना पर मंच के साथियों के साथ सरोसी ब्लाक के शंकरपुर, पीताम्बर खेडा, जीत खेडा, सन्नी सहित कई गांव के लगभग 700 लोगो में निःशुल्क भोजन व साबुन वितरण किया। उन्होंने कहा की साबुन बांटने का उद्देश्य यही है कि लोग खाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह धुले। जिन्हें खांसी जुखाम है वो मास्क लगाकर निकले। साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा दिए दिशा निर्देशों का पालन करे। स्वच्छता व सोशल सोशल डिस्टेंस से ही कोरोना को जीता जा सकता है। इस दौरान मंच जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, धर्मेन्द्र शुक्ला, मनीष अवस्थी, शिवसेवक त्रिपाठी, जय शिव अवस्थी, शिवम आजाद, राजेश शुक्ला, मंयक त्रिपाठी, मोनू त्रिवेदी द्वारा अलग अलग स्थानों पर निःशुल्क भोजन पाकेट वितरण कराया गया

Home / Unnao / कोविड-19 लॉक डाउन, एक फोन पर हिंदू जागरण मंच पहुंचा लंच पैकेट के साथ, भूखों के चेहरे पर आई मुस्कान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो