scriptपंजाब की अवैध शराब यहां हुई इस हालत में बरामद, पकड़े गए अभियुक्त यूपी, दिल्ली, पंजाब के रहने वाले | Illegal liquor of Punjab recovered, UP, Delhi, Punjab accused arrested | Patrika News
उन्नाव

पंजाब की अवैध शराब यहां हुई इस हालत में बरामद, पकड़े गए अभियुक्त यूपी, दिल्ली, पंजाब के रहने वाले

स्वाट सर्विलांस सदर व बांगरमऊ कोतवाली पुलिस का प्रयास, ट्रक के आगे पुलिस से बचने के लिए होता था यह कार्य
 

उन्नावApr 22, 2021 / 07:44 pm

Narendra Awasthi

पंजाब की अवैध शराब यहां हुई इस हालत में बरामद, पकड़े गए अभियुक्त यूपी, दिल्ली, पंजाब के रहने वाले

Patrika

उन्नाव. पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 40 लाख रुपए कीमत की 1000 पेटी अवैध देसी शराब बरामद किया है। इसके साथ ही एक ट्रक, स्विफ्ट कार बे कब्जे में लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों में विपिन कुमार पुत्र विवेक कुमार निवासी नगला थाना जसवंतनगर इटावा, लखबीर सिंह सोनी पुत्र अमरजीत सिंह सोनी निवासी रोनी थाना रीढाला नई दिल्ली, प्रेमचंद उर्फ हेमंत पुत्र उदय सिंह निवासी सराय पीपल आदर्श नगर थाना आदर्श नगर नई दिल्ली, अजीत यादव पुत्र सुखबीर सिंह निवासी रसूलपुर थाना सौरीख जनपद कन्नौज, रंजीत पुत्र संतोष सिंह निवासी बराला मोहल्ला अजीत नगर थाना सिविल लाइन जनपद गुरदासपुर पंजाब शामिल है।

एएसपी शशि शेखर सिंह ने दी जानकारी

एएसपी शशि शेखर सिंह ने कहा कि अभियुक्तों के पास से 1000 पेटी अवैध देसी शराब हाई स्पीड व्हिस्की ब्रांड जिसकी कीमत लगभग ₹40 लाख बताई जाती है पकड़ी गई। इसके साथ ही ट्रक PB11 CW 6943, स्विफ्ट कार DL4CAS A7211 बरामद हुई है। एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि अवध शराब की बरामदगी में प्लॉट सर्विलांस के साथ बांगरमऊ और सदर कोतवाली शामिल है। अभी तो ने बतायाा कि पंजाब क अलग-अलग फैक्ट्रियों सस्तेे में शराब खरीदकर बिहार राज्य में बेचते हैं। पकड़ने वाली टीम मेंं सदर कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्र, निरीक्षक गौरव कुमार, उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह, उप निरीक्षक प्रेेेेम नारायण सरोज आदि शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो