scriptजानवर काटने वाली फैक्ट्री में खून के प्यासे हुए श्रमिक, हमले में हुआ खूना खच्चर | In the animal cutting factory Watchmen and workers attacked each other | Patrika News
उन्नाव

जानवर काटने वाली फैक्ट्री में खून के प्यासे हुए श्रमिक, हमले में हुआ खूना खच्चर

जानवर काटने वाली फैक्ट्री में श्रमिक व फैक्ट्री के चौकीदार एक दूसरे पर हुए हमलावर 2 दर्जन से ज्यादा श्रमिक घायल, चौकीदार की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत

उन्नावMar 15, 2019 / 07:37 pm

Narendra Awasthi

जानवर काटने वाली फैक्ट्री

जानवर काटने वाली फैक्ट्री में खून के प्यासे हुए श्रमिक, हमले में हुआ खूना खच्चर

उन्नाव. जानवर काटने वाली फैक्ट्री में कर्मचारी आपस में ऐसे उलझे की अपरा तफरी मच गई। 2 दर्जन से ज्यादा श्रमिक घायल हो गए। इसके साथ ही चौकीदार भी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम से जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया। घायलों में श्रमिकों के साथ फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मी भी है। इस संबंध में बातचीत करने पर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की तरफ से तहरीर आई है। अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

इसके पूर्व भी हो चुका है फैक्ट्री में विवाद

घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र की है। फैक्ट्री श्रमिक पान मसाला लेकर अंदर घुस रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने जेब से पान मसाला मिलने पर श्रमिक को पीटने लगे। जिसकी सूचना मिलने पर अन्य श्रमिक भी मौके पर पहुंच गए। दोनों तरफ से जमकर बवाल हुआ। श्रमिकों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने कमरे में बंद करके उन्हें पीटा। घायलों में फैसल, तबरेज, समीर, मोहम्मद सिद्दीकी, मोहम्मद यासीन, पप्पू, वसीम दिलशाद, अनस, सुफवान, मोहम्मद जावेद, आलम, शाहिद आदि शामिल है। इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों में मोहम्मद तारिक, मोहम्मद अशफाक, रिजवान खान, मोहम्मद तारिक, इकबाल मोहम्मद, शबीर अहमद, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जावेद, शहजाद हुसैन, मतलूब अहमद सहित अन्य लोग शामिल है। इस संबंध में बातचीत करने पर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि चौकीदार की तरफ से आई तहरीर पर कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो