scriptउन्नाव: सोने चांदी के जेवर के साथ लाइसेंसी रिवाल्वर चुराना पड़ा महंगा, बाल अपचारी सहित चार गिरफ्तार | Licensed revolver, gold and silver jewelery recovered, four arrest | Patrika News
उन्नाव

उन्नाव: सोने चांदी के जेवर के साथ लाइसेंसी रिवाल्वर चुराना पड़ा महंगा, बाल अपचारी सहित चार गिरफ्तार

उन्नाव में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जब चोरी के रिवाल्वर के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। सर्विलांस टीम को यह सफलता मिली है। ‌

उन्नावJan 31, 2024 / 06:09 pm

Narendra Awasthi

लाइसेंसी रिवाल्वर  सोने चांदी के जेवर बरामद

अपर पुलिस अधीक्षक के पीछे खड़े तीन शातिर अपराधी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक बाल अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है। ‌जिनके पास से लाइसेंसी बंदूक 210 ग्राम सोने के जेवर, 1 किलो 250 ग्राम चांदी के जेवर बरामद किया गया है। घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाल अपचारी के खिलाफ का भी आपराधिक इतिहास है। इसके अतिरिक्त पकड़े गए अभियुक्तों को अदालत में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें

मस्जिद तोड़कर मंदिर बनाया… बम से उड़ा देंगे, प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामजानकी मंदिर उड़ाने की धमकी

सदर कोतवाली क्षेत्र के पूरन नगर की घटना है। बृजेश कुमार सिंह ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते 21 जनवरी को उनकी माता जी का देहांत हो गया था। वह परिवार के साथ अपने गांव अटवा थाना माखी गए थे। बीते 29 जनवरी को जब बच्चों के टेस्ट दिलाने के लिए घर पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा मिला अंदर में अलमारी और दरवाजे और ओताले भी टूटे थे। चोरों ने 210 ग्राम के जेवर जिसमें सोने की हर अंगूठी मंगलसूत्र और चांदी के एक किलोग्राम की दो पेटी और ढाई सौ ग्राम के पायल, 45 हजार रुपए नगद चुरा लिया।‌

सर्विलांस टीम को मिली सफलता

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जिसमें कुल चार अभियूक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों में लकी उर्फ इंजमाम हुसैन, फैजान पुत्र रफीक और आरिफ पुत्र शिबू और एक बाल अपचारी है।‌ लकी, फैजान के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्र में पांच-पांच मुकदमें और बाल अपचारी के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं‌।

क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक?

जिनके पास से चोरी का 32 बोर का लाइसेंसी रिवाल्वर, सोने की अंगूठी, चेन, चांदी की कमर पेटी, पुराना सिक्का सहित नगदी भी बरामद हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी शरद कुमार सर्विलांस टीम से राधेश्याम, हेड कांस्टेबल आशीष मिश्रा, सुनील कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Hindi News/ Unnao / उन्नाव: सोने चांदी के जेवर के साथ लाइसेंसी रिवाल्वर चुराना पड़ा महंगा, बाल अपचारी सहित चार गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो