उन्नाव

उन्नाव: शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश, जानें कब खुलेगा

आगामी 14 अप्रैल को जिले की सभी शराब की दुकानें रहेंगी बंद रहेंगी। जिला आबकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें सभी प्रकार की दुकानों के लिए आदेश है।

उन्नावApr 13, 2024 / 10:41 pm

Narendra Awasthi

शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आगामी 14 अप्रैल को शराब की सभी प्रकार की दुकान बंद रहेगी। डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर यह आदेश जारी किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बातचीत के दौरान बताया कि सभी प्रकार की शराब की दुकान बंद रहेंगी। जिसमें थोक और फुटकर दुकानें शामिल है। ‌

यह भी पढ़ें:

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल को जिले में सभी थोक और फुटकर की दुकान बंद रहेगी। शांति व्यवस्था से जोड़कर यह आदेश देखा जा रहा है। बंद होने वाली शराब की दुकानों में देसी, विदेशी शराब, बीयर और भांग की दुकानें शामिल है। ‌

इसके अतिरिक्त जिले की देसी-विदेशी मदिरा, बियर की थोक और फुटकर दुकान मॉडल साहब पर भी पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। 26 जनवरी, 15 अगस्त, 2 अक्टूबर, होली आदि विशेष अवसर पर शराब की दुकानों को बंद कर दिया जाता है। जिसमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल भी शामिल है। ‌

Hindi News / Unnao / उन्नाव: शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश, जानें कब खुलेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.