scriptलखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे – महंत हंस देवाचार्य सहित 6 लोगों की मौत | Lucknow Agra express way - with Mahant 6 people die | Patrika News
उन्नाव

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे – महंत हंस देवाचार्य सहित 6 लोगों की मौत

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाओं की बाढ़, हरिद्वार के महंत हंस देवाचार्य सहित आधा दर्जन लोगों की मौत, महंत हंस देवाचार्य प्रयागराज से हरिद्वार वापस जा रहे थे

उन्नावFeb 22, 2019 / 04:50 pm

Narendra Awasthi

 महंत हंस देवाचार्य

उन्नाव. लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर स्थित अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मार्ग दुर्घटनाओं में हरिद्वार के महंत हंस देवाचार्य सहित आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन बाइक सवार व दो कार सवार भी शामिल है। हरिद्वार के महंत हंस देवाचार्य प्रयागराज से वापस हरिद्वार जा रहे थे। जहां रास्ते में चालक को झपकी लगने के कारण हादसा हो गया। जिसमें हंस देवाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में घटित घटना में महंत की मौत के बाद शंकराचार्य शोक व्यक्त किया है।

हसनगंज थाना क्षेत्र में तीन बाइक सवार की मौत

वहीं एक अन्य घटना हसनगंज थाना क्षेत्र के कोरो कल्याण के पास की है। जहां लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन बाइक सवार अमन प्रताप सिंह पुत्र पप्पू सिंह, अश्विनी कुमार पुत्र प्यारेलाल, रामपाल पुत्र राम लखन निवासी गण सुम्बापुर कासिमपुर जिला हरदोई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची यूपीडा की एंबुलेंस ने घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया। लेकिन तीनों की मौत हो गई।

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के औरास थाना क्षेत्र के हिस्से में भी दुर्घटना दो की मौत

इसी प्रकार की एक तीसरी घटना औरास थाना क्षेत्र के सहदोई जमाल नगर के पास की है। दिल्ली के शास्त्री पार्क निवासी संदीप वर्मा पुत्र अमर चंद्र वर्मा अपने कार चालक दिनेश के साथ लखनऊ आ रहे थे। आगरा से उन्होंने दो और सवारियां बैठाई। जिसमें लखनऊ की गोमती नगर निवासी परमेश्वरी दयाल वर्मा हुआ नीलेश कुशवाहा शामिल है। अभी संदीप वर्मा की कार औरास थाना क्षेत्र के सहदोई जमाल नगर के पास पहुंची ही थी कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे सभी कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें कार चालक दिनेश की मौके पर मौत हो गई थी सूचना पाकर मौके पर पहुंची यूपीडा की एंबुलेंस में घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया। जहां निलेश की भी मौत हो गई। ताबड़तोड़ हुई घटनाओं से आगरा एक्सप्रेस वे के सुरक्षित व सुगम यात्रा पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है। गौरतलब विगत बृहस्पतिवार की रात भी अनियंत्रित वोल्वो बस के गिरने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई थी।

Home / Unnao / लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे – महंत हंस देवाचार्य सहित 6 लोगों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो