scriptघर में नहीं है शौचालय तो शीघ्र करें आवेदन प्रशासन दे रहा शौचालय | no toilet in house, apply online panchayati Raj vibhag website | Patrika News
उन्नाव

घर में नहीं है शौचालय तो शीघ्र करें आवेदन प्रशासन दे रहा शौचालय

घर में शौचालय अगर नहीं है तो ऑनलाइन आवेदन करके आप प्रशासन से ₹12 हजार की प्रोत्साहन राशि ले सकते हैं। इसके अंतर्गत एक गड्ढे से दो गड्ढे में परिवर्तन करना जंक्शन चेंबर निर्माण सुपरस्ट्रक्चर कार्य आदि का काम होना है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत राज के वेब पोर्टल पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

उन्नावJun 17, 2022 / 11:03 pm

Narendra Awasthi

घर में नहीं है शौचालय तो शीघ्र करें आवेदन प्रशासन दे रहा शौचालय

घर में नहीं है शौचालय तो शीघ्र करें आवेदन प्रशासन दे रहा शौचालय,,,,,घर में नहीं है शौचालय तो शीघ्र करें आवेदन प्रशासन दे रहा शौचालय,घर में नहीं है शौचालय तो शीघ्र करें आवेदन प्रशासन दे रहा शौचालय

घर में शौचालय अगर नहीं है तो ऑनलाइन आवेदन करके आप प्रशासन से ₹12 हजार की प्रोत्साहन राशि ले सकते हैं। इसके अंतर्गत एक गड्ढे से दो गड्ढे में परिवर्तन करना जंक्शन चेंबर निर्माण सुपरस्ट्रक्चर कार्य आदि का काम होना है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत राज के वेब पोर्टल पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

अगर आपके घर में शौचालय नहीं है तो प्रशासन शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि दे रहा है। जिसके लिए उन्होंने आवेदन मांगा गया है। यह स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत घर घर में शौचालय बनवाए गए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चंद साहू ने कहा कि प्रोत्साहन राशि मिलने के बाद भी कई घरों में शौचालय नहीं है। ऐसे लोगों को शौचालय से आच्छादित करने के लिए शासन ने पहल की है। इसके लिए उन्होंने शौचालय से वंचित लोगों से स्वच्छ भारत मिशन के फोल्डर या वेब लिंक पर ऑनलाइन आवेदन करने को कहा है। जिसके अंतर्गत आवेदकों को ₹12 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

डॉक्टर गिरीश चंद्र साहू जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गांव में घर-घर शौचालय बनवाए गए थे। लेकिन अभी भी ऐसे कई घर हैं जहां पर शौचालय नहीं है। शासन ने ऐसे व्यक्तियों को एक बार फिर प्रोत्साहन राशि देकर शौचालय बनाने की योजना चला रही है जिसके लिए शौचालय से वंचित ग्रामीणों को ऑनलाइन आवेदन करके प्रोत्साहन राशि का लाभ लेने की अपील की है

डीपीआरओ ने बताया

उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग के पोर्टल पर महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध है। जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन, अंत्येष्टि स्थल एवं व्यक्तिगत शौचालय की मांग का ऑप्शन आ रहा है। आवेदन के अंतर्गत आवेदन का प्रकार रिट्रोफिटिंग ऑप्शन है। जिनका शौचालय विभागीय योजना अंतर्गत प्रोत्साहन की धनराशि से निर्मित कराए गए तथा निर्मित कराए गए शौचालय में आवश्यकता अनुसार जानकारी दें। जिसके अंतर्गत सेफ्टी टैंक होने की दशा में आउटलेट पर सोख्ता गड्ढा का निर्माण, एक गड्ढे वाले व्यक्तिगत शौचालय से दो गड्ढे वाले शौचालय में परिवर्तन करना शामिल है। इसके साथ ही जैकसन चेंबर का निर्माण सुपर स्ट्रक्चर का कार्य, रूरल पैन, टैप, पानी की टंकी व दरवाजा इत्यादि का कार्य किया जाना है। इसी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Home / Unnao / घर में नहीं है शौचालय तो शीघ्र करें आवेदन प्रशासन दे रहा शौचालय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो