scriptगोकशी का व्यापार – लग्जरी गाड़ियों से हो रहा गौ मांस का व्यापार | Police arrested the accused involved in cow slaughter | Patrika News
उन्नाव

गोकशी का व्यापार – लग्जरी गाड़ियों से हो रहा गौ मांस का व्यापार

– गोवध में शामिल अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
– पुलिस ने अभियुक्तों के बाद से गाड़ी भी बरामद की

उन्नावFeb 19, 2020 / 03:50 pm

Narendra Awasthi

गोकशी का व्यापार - लग्जरी गाड़ियों से हो रहा  गौ मांस का  व्यापार

गोकशी का व्यापार – लग्जरी गाड़ियों से हो रहा गौ मांस का व्यापार

उन्नाव. पुरवा कोतवाली क्षेत्र में गोवध अधिनियम में फरार हुये वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके पास से क्वायलिस सहित अन्य गाड़ियां बरामद की। गौरतलब है विगत दिनों कोतवाली क्षेत्र पुरवा में भारी मात्रा में गौ मांस बरामद किया गया था। जिसमें 8 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए थे। वही पुलिस ने पांच अन्य भक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से क्वालिस गाड़ी भी बरामद हुई है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने जानकारी दी।

 

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया

अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से गदन खेड़ा चौराहे के पास गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई है। सभी गोकशी करने वाले अभियुक्त लग्जरी कार में बैठे थे। जिससे वह गौ मांस का व्यापार करते थे। पकड़े गए पांच अभियुक्तों के पास से एक तमंचा, दो कारतूस के साथ 5 किलो गांजा भी बरामद किया गया है। जिनके खिलाफ संगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में आमिर पुत्र वाहिद निवासी लाटूश रोड कसाईबाड़ा थाना अमीनाबाद लखनऊ, अबू हुजैफा पुत्र इमरान निवासी टुरिया गंज बिलोचपुरा थाना बाजार खाला लखनऊ, दीपक कश्यप पुत्र रामकिशन कश्यप निवासी सीतापुर रोड नया पुरवा थाना मड़ियाओं लखनऊ, आकाश कश्यप पुत्र रामनरेश कश्यप निवासी त्रिलोक नाथ रोड हजरतगंज थाना कोतवाली हजरतगंज लखनऊ गुड्डू उर्फ राशिद पुत्र मुन्ना निवासी लो धोरा थाना अचलगंज शामिल थे।

Home / Unnao / गोकशी का व्यापार – लग्जरी गाड़ियों से हो रहा गौ मांस का व्यापार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो