scriptमायावती को झटका, पूर्व विधायक ने अपने दर्जन भर से ज्यादा समर्थकों के साथ छोड़ी बसपा | Radhe Lal Rawat quits BSP with over dozen of supporters hindi Samachar | Patrika News

मायावती को झटका, पूर्व विधायक ने अपने दर्जन भर से ज्यादा समर्थकों के साथ छोड़ी बसपा

locationउन्नावPublished: Aug 02, 2017 06:56:00 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

इंद्रजीत सरोज के बसपा से निष्कासन के बाद विधायक समेत कई समर्थकों ने दिया इस्तीफा, मायावती पर लगाया ये आरोप.

उन्नाव. महत्वपूर्ण घटनाक्रम में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक राधे लाल रावत को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दूसरी तरफ राधे लाल रावत ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि विगत 30 वर्षों से पार्टी की सेवा करने वाले इंद्रजीत सरोज को पार्टी से निकाल दिया गया है जिससे कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। इंद्रजीत सरोज के पार्टी से निकाले जाने से नाराज वह और उनके समर्थक बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। इस मौके पर राधे लाल रावत में पार्टी छोड़ने वाले सदस्यों के नाम भी जारी किए हैं।


बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार राधे लाल रावत पूर्व विधायक को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निष्कासित किया जाता है। बहुजन समाज पार्टी स्टेट कार्यालय लखनऊ ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी उन्नाव जिला यूनिट द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार राधे लाल रावत पार्टी में अनुशासनहीनता के साथ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। जिसकी छानबीन स्टेट कार्यालय द्वारा कराई गई। रिपोर्ट की छानबीन करने के बाद आज पूर्व विधायक को पार्टी से निष्कासित किया जाता है। उन्होंने बताया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के विषय में कई बार राधे लाल रावत को चेतावनी दी जा चुकी है। परंतु उनके कार्य शैली में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं आया।


इंद्रजीत सरोज को निकाले जाने पर पार्टी नेता खफा

इधर पूर्व विधायक राधेलाल रावत ने बताया है कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जबकि इंद्रजीत सरोज बहुजन समाज पार्टी में विगत 30 वर्षों से लगातार निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहे थे। पार्टी ने एक झटके में इंद्रजीत सरोज को निष्कासित कर दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस तानाशाही आचरण से पासी समाज ही नहीं अन्य वर्ग के छोटे बड़े कार्यकर्ता व जनमानस इनके इस कृत्य की घोर निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है। विज्ञप्ति में हस्ताक्षर करने वालों में पूर्व विधायक राधेलाल रावत, पूर्व अध्यक्ष प्रदूषण नियंत्रण देवकली प्रसाद, पार्टी जिला पंचायत सदस्य लखनऊ मोहन लाल, पार्टी जिला महासचिव बसपा लखनऊ अनिल पासी, सदस्य जिला कार्यकारिणी लखनऊ छविलाल रावत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मलिहाबाद श्रीराम रावत, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार रावत, विधानसभा महासचिव मलिहाबाद बृजेश कुमार रावत, पूर्व विधानसभा महासचिव मलिहाबाद सरबजीत रावत सदस्य कार्यकर्ता सरोजिनी नगर राजीव यादव सदस्य राजकुमार गौतम सदस्य सरोजनीनगर अंकित रावत सहित अन्य कई कार्यकर्ता और नेता शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- इस रक्षाबंधन पर बहनों को शौचालय दिया तो होंगे सम्मानित


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो