scriptरोजगार चाहिए तो यहां करें ऑनलाइन आवेदन | Registration required here for contract job. | Patrika News
उन्नाव

रोजगार चाहिए तो यहां करें ऑनलाइन आवेदन

– शिक्षित बेरोजगार एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में करा ले रजिस्ट्रेशन
– एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज फिर हुआ सक्रिय

उन्नावOct 01, 2020 / 06:21 pm

Narendra Awasthi

रोजगार चाहिए तो यहां करें ऑनलाइन आवेदन

रोजगार चाहिए तो यहां करें ऑनलाइन आवेदन

उन्नाव. सेवायोजन कार्यालय में रजिस्टर्ड बेरोजगारों को ही जेम पोर्टल के माध्यम से संविदा में नौकरी के अवसर मिलेंगे। सभी बेरोजगारों को एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना है। सहायक जिला रोजगार अधिकारी राखी वर्मा ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेवा प्रदाता कंपनी योग्यता के अनुसार जैम पोर्टल के माध्यम से मांग करती है। मांग के अनुसार रोजगार कार्यालय से रजिस्टर्ड बेरोजगारों की सूची जैम पोर्टल के माध्यम से भेज दी जाती है।

सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया

सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी राखी वर्मा ने कहा कि जनपद में एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में रजिस्टर्ड बेरोजगारों को जेम पोर्टल के माध्यम से नौकरी मिलेगी। जेम पोर्टल पर पंजीकरण व मेन पावर के साथ उनकी पात्रता सूची देखकर सेवायोजन कार्यालय से नाम भेजे जाते हैं। युवा बेरोजगारों एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। जिनका रजिस्ट्रेशन 3 साल या तीन साल से अधिक पुराना हो गया है। उन्हें रिनिवल करा लेना चाहिए। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय बेरोजगार यूवकों को अपने साथ योग्यता प्रमाण पत्र, एक फोटो, ईमेल id, आधार कार्ड व मोबाइल नंबर आवश्यक है। सेवायोजन की साइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है या फिर लोकवाणी केंद्रों पर या रजिस्ट्रेशन होगा। गौरतलब है योगी सरकार ने जेम पोर्टल के माध्यम से संविदा कर्मियों की भर्ती के निर्देश दिए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो