scriptसमाजवादी पार्टी का भाजपा पर बड़ा हमला कहा इस प्रकार कुचक्र रच कर जीत करना चाहती है हासिल | Samajwadi Party's Big Attack on BJP | Patrika News
उन्नाव

समाजवादी पार्टी का भाजपा पर बड़ा हमला कहा इस प्रकार कुचक्र रच कर जीत करना चाहती है हासिल

सभी विधायक व जनप्रतिनिधियों को बताया गया जीत का नुस्खा कहा क्षेत्र में जाएं और करें इस प्रकार कार्य

उन्नावDec 07, 2018 / 10:36 pm

Narendra Awasthi

सभी विधायक व जनप्रतिनिधियों को बताया गया जीत का नुस्खा कहा क्षेत्र में जाएं और करें इस प्रकार कार्य

समाजवादी पार्टी का भाजपा पर बड़ा हमला कहा इस प्रकार कुचक्र रच कर जीत करना चाहती है हासिल

उन्नाव. प्रदेश सरकार समाजवादी पार्टी के वोट बैंक में सेंधमारी करने का कुचक्र रच रही है। इस कुचक्र को समाप्त करके प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने घर व आसपास के रहने वाले के नाम वोटर लिस्ट में अवश्य शामिल कराएं। जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में अपना मतदान कर सके। इससे हम आपके साथ पार्टी भी मजबूत होगी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व पार्टी के जिला अध्यक्ष अनवार अहमद ने उक्त विचार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य दो करोड़ मतदाताओं का वोटर लिस्ट से नाम हटाने का है। बीजेपी के इस कुचक्र को हमें होशियार होकर तोडना होगा। इस मौके पर उन्होंने पूर्व में हुए चुनाव का उदाहरण देते हुए बताया जिले के सांसद और पूर्व सांसद का नाम तक वोटर लिस्ट में शामिल नहीं था। जिसकी जानकारी पोलिंग बूथ पर जाने के बाद हुई। धनु इससे बडा उदाहरण और क्या हो सकता है?

सभी पूर्व विधायक व जनप्रतिनिधि वोटर बनवाने का करें काम

पार्टी के सभी पूर्व विधायक व जनप्रतिनिधि भी अपने अपने क्षेत्र में जिम्मेदारी के साथ वोटर लिस्ट में अपने वोटर बढवाने का काम करें। अनवार अहमद ने कहा कि पहले राजनीति में नेता गरीब के घर जाकर उनके सुख दुख में खडे होते थे, भोजन तक करते थे। हमें अपनी उसी परंपरा को जीवित रखना होगा और गरीबों के घर जाकर उनके दुख दर्द जानकर उनकी समस्याओं का निराकरण करना होगा। जिससे आने वाले समय में वह अपना वोट देकर हमें मजबूत कर सके। उन्होने प्रत्येक कार्यकर्ता से 500 वोट बढाये जाने का निर्देश दिया। श्री अहमद ने बताया कि सोमवार से शनिवार तक प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक जिला महासचिव राजेश यादव व अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहकर आने वाले कार्यकर्ताओं की समस्या को सुनकर उनका निराकरण करेंगे।

फ्रंटल अध्यक्षों को कार्यकारिणी की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश

जिला महासचिव राजेश यादव ने कहा कि जो भी फ्रन्टल अध्यक्षों ने अभी तक अपनी कार्यकारिणी नही गठित की है। वह तत्काल अपनी कार्यकारिणी गठित करके दिसम्बर माह में ही सूची उपलब्ध करा दें। बैठक में प्रमुख रुप से जिला उपाध्यक्ष सी.के. त्रिपाठी, पूर्व विधायक बदलू खां, राधेलाल रावत, अध्यक्ष नगर पालिका प्रतिनिधि प्रशान्त कटियार मंटु, उजैर अहमद, प्राचींद्र मिश्रा, राजेश कुमार यादव साधु, शरीफ खान, सफीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष नसीम अहमद, सदस्य जिला पंचायत मालती रावत, सरला वर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद त्रिपाठी, अखिलेश यादव शीलू, आदिल खान, आलोक सिंह, राहुल मिश्र, यशवन्त सिंह, अरुण सविता, जीएस यादव, सुबोध त्रिपाठी, मुकेश कुमार रावत, डा. योगेंन्द्र प्रताप सिंह, अंशुमान सिंह, धीरेन्द्र सिंह ब्रह्मचारी, छोटेलाल भारतीय, विवेक सिंह, याकूब अली, अतहर अली लाले सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

सपा जिलाध्यक्ष ने जारी की विधानसभा अध्यक्ष की सूची


सपा जिलाध्यक्ष अनवार अहमद ने बताया कि वर्ष 2019 का लोक सभा चुनाव निकट है और जिले में पार्टी के मजबूत जनाधार को देखते हुए जिले के सभी 6 विधानसभाओ में विधानसभा अध्यछ मनोनीत किये गए हैं।और सभी से यह आशा की गई हैं कि वह पार्टी के लिये कार्य करेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे ।उन्होंने बताया कि जिले की 162 विधानसभा बांगरमऊ से मोहम्मद शरीफ खान ,163 विधानसभा सफीपुर से संतोष कुमार फौजी, 164 विधानसभा मोहान से अनवर सिद्दकी, 165 विधानसभा सदर से राम बहादुर यादव, 166 विधानसभा भगवन्त नगर से ओम प्रकाश पासवान , व 167 विधानसभा पुरवा से सुनील कुमार रावत को विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया गया हैं। विधानपरिषद सदस्य सुनील यादव, पूर्व विधायक उदय राज यादव, पूर्व मंत्री अरुण शंकर शुक्ला अन्ना महाराज, पूर्व मंत्री सुधीर रावत, पूर्व विधायक बदलू खान, पूर्व विधायक राधे लाल रावत, सदर प्रभारी मनीसा दीपक, पूर्व विधायक राम कुमार, जिला उपाध्यक्ष सी के त्रिपाठी, जिला महासचिव राजेश यादव, कोषाध्यक्ष विनोद त्रिपाठी, उपाध्यक्ष उजैर अहमद, सपा अधिवक्ता सभा प्रदेश सचिव अजेंद्र अवस्थी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है ।

Home / Unnao / समाजवादी पार्टी का भाजपा पर बड़ा हमला कहा इस प्रकार कुचक्र रच कर जीत करना चाहती है हासिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो