scriptशीला दीक्षित का उन्नाव के प्रति आत्मिक लगाव था – अन्नू टंडन | Sheila Dikshit had a spiritual attachment to Unnao - Annu Tandon | Patrika News
उन्नाव

शीला दीक्षित का उन्नाव के प्रति आत्मिक लगाव था – अन्नू टंडन

– शीला दीक्षित के निधन पर शोक सभा का आयोजन
– जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एकत्र कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

उन्नावJul 21, 2019 / 06:57 pm

Narendra Awasthi

अन्नू टंडन

शीला दीक्षित का उन्नाव के प्रति आत्मिक लगाव था – अन्नू टंडन

उन्नाव. पूर्व मुख्यमंत्री वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शीला दीक्षित के आकस्मिक निधन पर शोकाकुल जिले के कांग्रेस जनों ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एकत्र होकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये शोक संवेदना व्यक्त किया। शोकसभा में उपस्थित पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने कहा कि शीला दीक्षित के हृदय में उन्नाव के प्रति आत्मिक लगाव था। उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित हमारी मार्गदर्शक के साथ जिन्दगी का अहम हिस्सा थी। क्योंकि जब भी कोई सलाह लेनी होती थी तो शीला जी बड़े स्नेह व अपनेपन से बेहतर मार्गदर्शन देेती थी। उनकी मृत्यु ने गहरा आघात दिया।

दिल्ली को नए स्वरूप में डालने वाली किवदंती रही शीला दीक्षित

शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने भी स्व. शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि उनकी मृत्यु से कांग्रेस पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है। दिल्ली को नये स्वरूप में ढालने वाली विकास की किवदंती रही शीला दीक्षित ने सदैव कांग्रेस की रीतियों-नीतियों को साथ लेकर जनता के हित के लिये कार्य किया।

कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी दी श्रद्धांजलि

पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से वीर प्रताप सिंह, दिनेश शुक्ला, सैय्यद इरफान, कृष्णपाल यादव, अवधेश सिंह, संजय निगम, कृपाशंकर बाजपेई, अनूप मेहरोत्रा, अजय श्रीवास्तव, विवेक शुक्ला, मो0 सलीम, विश्वास निगम, यशकरन पटेल, राजीव रतन राजवंशी, अरूण कुशवाहा, फैज हसन आदि लोग उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो