scriptकोविड-19 लॉक डाउन के दौरान भूखों को भोजन जरूरतमंदों को सामान, हिंदू जागरण मंच का प्रयास | Start of first day of lock down, food delivery journey reached 66th day | Patrika News
उन्नाव

कोविड-19 लॉक डाउन के दौरान भूखों को भोजन जरूरतमंदों को सामान, हिंदू जागरण मंच का प्रयास

– लॉक डाउन के पहले दिन से शुरु हुई यात्रा पहुंची 66वें दिन
– अनवरत हर जरूरत मंद तक पहुंचता हिंदू जागरण मंच का राशन व भोजन

उन्नावMay 30, 2020 / 06:05 am

Narendra Awasthi

कोविड-19 लॉक डाउन के दौरान भूखों को भोजन जरूरतमंदों को सामान, हिंदू जागरण मंच का प्रयास

कोविड-19 लॉक डाउन के दौरान भूखों को भोजन जरूरतमंदों को सामान, हिंदू जागरण मंच का प्रयास

उन्नाव. कोविड-19 लॉक डाउन के दौरान भूखे प्यासों के लिए कई संगठन देव दूत बनके काम कर रहे हैं। इनी संगठनों में एक है हिंदू जागरण मंच। हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी लॉक डाउन के पहले दिन से ही गरीबों, असहायों व जरुरत मंद परिवारों से अनवरत स्वयं मिलकर हाल चाल लेते है। उनको राशन, सब्जियां, भोजन व अन्य राहत सामग्री देते है। वितरण के समय सड़क किनारे बैठे चलते हुए जो भी गरीब जरुरतमंद मिल जाए उस तक अपनी राहत सामग्री को पहचाना हिंदू जागरण मंच की प्राथमिकता है। इसके साथ ही जनपद केे दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में भी हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता व पदाधिकारी लोगों की सेवा में लगे हैं। लॉक डाउन के पहले दिन से ही हिंदू जागरण मंच की तरफ से नर सेवा नारायण सेवा भोजनालय का प्रारंभ कियाा गया था। जो आज भी जारी है।

 

नर सेवा-नारायण सेवा भोजनालय

विमल द्विवेदी ने बताया कि आपदा में उनके द्वारा संचालित नर सेवा-नारायण सेवा भोजनालय से प्रतिदिन हजारों लोगो को निःशुल्क राशन, भोजन, सब्जियां, मास्क, साबुन, दूध, बिस्किट, दवा आदि का वितरण किया जा रहा है। जो लाक डाउन के 66वें दिन भी जारी रहा। आज लगभग 45 परिवारों में राशन किट व प्रवासी मजदूर व बसों से अपने घर को जा रहे लोगों सहित 1130 को भोजन पैकेट, 180 दूध पैकेट, ठंठा पानी, दवा आदि का वितरण किया गया।

 

नवाबगंज औरास हसनगंज में भी वितरण हुआ भोजन

इसी प्रकार नवाबगंज, औरास, हसनगंज के पदाधिकारियों द्वारा हाइवे पर भोजन, पानी, बिस्किट आदि का भी वितरण अलग अलग जगहों पर किया गया। इस दौरान मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, धर्मेन्द्र शुक्ला, मनीष अवस्थी, शिव सेवक त्रिपाठी, अखिल मिश्रा, शिवम् आजाद, राजेश शुक्ला, अंशू शुक्ला, मयंक त्रिपाठी, आशू चौरसिया, शैलेन्द्र पाण्डेय शैलू, विक्रम द्विवेदी, दीपू द्विवेदी, जय शिव अवस्थी, शुभम कनौजिया, अमित शुक्ला, विकास जयसवाल, श्याम बिहारी तिवारी आदि के सहयोग से विभिन्न मोहल्लों व अन्य स्थानों पर राशन व खाद्य सामग्री के साथ अन्य चीजों का वितरण किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो