scriptगुरु अर्जुन देव जी की शहादत की मीठी याद में मीठे शरबत की लगाई गई छबील | Sweetened syrup made in the sweet remembrance of Guru Arjun Dev ji | Patrika News
उन्नाव

गुरु अर्जुन देव जी की शहादत की मीठी याद में मीठे शरबत की लगाई गई छबील

– जिला अस्पताल परिसर में मरीज व तीमारदारों को प्रचंड गर्मी में मीठा शरबत ने पहुंचाई राहत
– गुरुद्वारा श्री गुरु सभा के द्वारा सिख धर्म के पांचवे गुरु, गुरु अर्जुन देव जी की शहादत की याद में लगाई गई मीठे शरबत की छबील

उन्नावJun 18, 2019 / 09:07 pm

Narendra Awasthi

 पंचम गुरु अर्जुन देव जी

गुरु अर्जुन देव जी की शहादत की मीठी याद में मीठे शरबत की लगाई गई छबील

उन्नाव. गुरुद्वारा श्री गुरु सभा के द्वारा सिक्ख धर्म के पांचवे गुरु, गुरु अर्जुन देव जी की शहादत की मीठी याद में जिला अस्पताल में मीठे शर्बत की छबील लगाई गई । प्रात: 10 बजे प्रारम्भ हुई इस छबील में जहाँ मरीजों के साथ आये तीमारदारों ने इस प्रचंड गर्मी में मीठा शर्बत पीकर राहत महसूस की वहीं अस्पताल के कर्मचारियों ने भी स्टाल पर आकर अपनी प्यास बुझाई। अस्पताल परिसर के बाहर भी एक स्टाल लगाकर आनेजाने वाले राहगीरों के लिए भी शर्बत वितरण की व्यवस्था की गई।

गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष गुरबीर सिंघ के अरदास के साथ शुरू हुआ स्टॉल

गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष गुरबीर सिंघ ने अरदास करके स्टाल का शुभारंभ किया। संयोजक करमजीत सिंघ व अजीत पाल सिंघ की नजर परिसर में पड़ने वाली गंदगी पर रही और वह स्वयं सारे गिलास आदि उठा कर कूड़ेदान में डालते रहे। शर्बत वितरण में उन्नाव सिक्ख समुदाय के सभी लोगों ने सेवा कर गुरु साहिब को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिनमें मुख्य रूप से कुलबीर सिंघ भाटिया, दिलीप सिंघ, गुरदेव सिंघ, जरनैल सिंघ, अरविंदर सिंघ, जसबीर सिंघ, गुरप्रीत सिंघ, चरनप्रीत सिंघ, सुरिंदर सिंघ, कुलदीप सिंघ, कुलवंत सिंघ, अमर सिंघ, शुभम सिंघ आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

Home / Unnao / गुरु अर्जुन देव जी की शहादत की मीठी याद में मीठे शरबत की लगाई गई छबील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो