scriptजमीन खिसकने की डर से ऊलल जुलूल बातें सुन रहा है पूरा जिला – अन्नू टंडन | The age of lies is not long Annu Tandon | Patrika News
उन्नाव

जमीन खिसकने की डर से ऊलल जुलूल बातें सुन रहा है पूरा जिला – अन्नू टंडन

भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से जनसंपर्क कर मांगा समर्थन

उन्नावApr 17, 2019 / 09:08 pm

Narendra Awasthi

अन्नू टंडन

जमीन खिसकने की डर से ऊलल जुलूल बातें सुन रहा है पूरा जिला – अन्नू टंडन

उन्नाव. झूठ से किसी को ठगा जा सकता है लेकिन झूठ की उम्र बहुत नही होती। जब पर्दाफास होता है तो झुट्ठे लोगों को स्वयं के नीचे की जमीन खिसकने का स्पष्ट आभास हो जाता है। यही आभास उनकी बेचैनी बढ़ाता है और फिर वह ऊट पटांग बोलने लगते है। ऊलल जुलूल बातें पूरा जिला सुन रहा है। जिससे उनकी दशा का अंदाजा लगा रहा है और उनके द्वारा किये गये छल का हिसाब किताब बराबर करने के लिए मतदाता मतदान दिवस की प्रतीक्षा में है। कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू टण्डन ने भगवंत नगर विधान सभा क्षेत्र के अचलगंज, बीघापुर, धानी खेड़ा, उंचगांव, भगवन्तनगर, पाटन, बिहार, रूझहई, टेढ़ा आदि गावों में जनसम्पर्क किया।

जनता जनार्दन से मांगा समर्थन

श्रीमती टण्डन ने इस मौके पर जनता जनार्दन से मत एवं समर्थन का आशीर्वाद मांगते हुए कहा। यह आप सबका हम पर ऋण होगा। जिसे चुकाना हमारी जिम्मेदारी होगी। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अंकित परिहार ने कहा कि भगवंतनगर विधान सभा के कार्यकर्ता एकजुट होकर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देकर अन्नू टण्डन की जीत में नया अध्याय जोड़ने का काम करेंगे और क्षेत्र के विकास का सपना सही मायने में पूरा होगा। इस मौके पर शम्भू शुक्ला, विनोद बाजपेई, यशकरन पटेल, मनवीर सिंह, उदय प्रताप सिंह, चांद अली, दिनेश चैधरी, वासुदेव सिंह, नागेन्द्र सिंह, जुग्गीलाल कुरील, बिन्दा प्रसाद पासवान, पूनम देवी पटेल, गोविन्द सिंह, महेश तिवारी, शिवदत्त सिंह, कमल पटेल, शैलेन्द्र पटेल, धर्मेन्द्र कुमार पटेल, सौरभ मिश्रा, अरूणेन्द्र यादव, निर्मल कुमार, अतुल शुक्ला, गौरव वर्मा, उमाशंकर यादव, रामजी बाजपेई, गणेश सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।

Home / Unnao / जमीन खिसकने की डर से ऊलल जुलूल बातें सुन रहा है पूरा जिला – अन्नू टंडन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो