scriptआज का पंचांग व राशिफल वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित शंकर दयाल त्रिवेदी के साथ | Today's almanac horoscope with senior astrologer Pt. Shankar Dayal Trivedi | Patrika News
उन्नाव

आज का पंचांग व राशिफल वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित शंकर दयाल त्रिवेदी के साथ

– श्रवण मास की नवमी तिथि, स्वाति नक्षत्र के साथ और भी महत्वपूर्ण जानकारियां
 

उन्नावJul 28, 2020 / 08:55 am

Narendra Awasthi

आज का पंचांग व राशिफल वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित शंकर दयाल त्रिवेदी के साथ

Patrika

उन्नाव. वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित शंकर दयाल त्रिवेदी ने आज के पंचांग और राशिफल के विषय में जानकारी दें। उन्होंने श्री बाबा फटहेश्वर महादेव जी की जय के साथ आप सभी के मंगलमय दिन की कामना की है।

आज का पंचांग :

28 जुलाई 2020

विक्रम संवत : 2077

शक संवत :1942

संवतसर नाम :प्रमादी

वार :मंगलवार

ऋतु : बर्षा

माह : श्रावण

पक्ष :शुक्ल
तिथि : नवमी रात्रि 03:00

नक्षत्र : स्वाती प्रातः 09:42

योग : शुभ सायं 06:06 ।

करण : बालव दोपहर 03:57

चंद्रमा : तुला रात्रि 02:49

सूर्योदय : प्रातः 05:26
सूर्यास्त : सायं 06:45

दिशाशूल : उत्तर

निवारण उपाय : गुड का सेवन कर घर से निकले ।

राहु काल : दोपहर 03:00 से 04:30 ।

गुलिक काल : दोपहर 12:00 से 01:30 ।
यम गण्ड काल : प्रातः 09:00 से.10:30 ।

आज का राशिफल- 28 जुलाई 2020 मंगलवार

मेष राशि : स्वजनो का सहयोग मिलेगा, रूके हुए कार्य सिद्ध होंगे

बृष : स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा, मन में तनाव बना रहेगा
मिथुन : प्रियजन वियोग, मन दुखी रहेगा, गीता का अध्ययन करें चित्त शांत होगा

कर्क : गंगा स्नान करें, हताशा दूर होगी, मन में अच्छे विचार आयेंगे

सिंह : दाम्पत्यजीवन सुखद रहेगा, शुभ. समाचार मिलेंगे
कन्या : मन में वैराग्य जागेगा, स्वजनों से मन खिन्न रहेगा, प्रभु की शरण में जाऐ ।

तुला : अभीष्ट कार्य सिद्बि, धन का आगमन होगा, संतान सुख मिलेगा ।

बृश्चिक : मांगलिक समारोह में शामिल होंगे, मन प्रसन्न रहेगा, नए वस्त्र धारण करेंगे
धनु : आर्थिक विकास होगा, नए नए लोगों से मुलाकात होगी ।

मकर : अपने ही लोगों से धोखा मिलेगा, मन की व्यथा किसी से न कहें ।

कुम्भ: दिन में उतार चढाव महसूस करेंगे, अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रक्खें ।
मीन : तीर्थयात्रा करेंगे, मन प्रफुल्लित रहेगा, भौतिक सुख मिलेगा |

Home / Unnao / आज का पंचांग व राशिफल वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित शंकर दयाल त्रिवेदी के साथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो