scriptउन्नाव कांड : अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई, कांग्रेस नेता उदितराज समेत अब तक नौ पर FIR | Unnao kand - FIR registered against rumor mongers | Patrika News
उन्नाव

उन्नाव कांड : अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई, कांग्रेस नेता उदितराज समेत अब तक नौ पर FIR

-ट्वीट करने वालों पर पुलिस ने दर्ज कराया मुकदमा

उन्नावFeb 21, 2021 / 07:01 pm

Narendra Awasthi

उन्नाव कांड : अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई, कांग्रेस नेता उदितराज समेत अब तक नौ पर FIR

Patrika

पत्रिका का न्यूज नेटवर्क

उन्नाव. जनपद में हुए दोहरे हत्याकांड में अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई का सिलसिला जारी है। आज रविवार को मामले को लेकर भ्रामक ट्वीट करने वाले 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्नाव की सदर कोतवाली में आईपीसी की धारा 153 व आईटी एक्ट 66 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। इनमें निलिम दत्ता, मोजो स्टोरी, जन जागरण लाइव, सूरज कुमार बौद्ध, विजय अम्बेडकर, अभय कुमार आजाद, राहुल कुमार दिवाकर और नवाब सतपाल तनवार नामक के ट्विटर हैण्डल शामिल हैं। इन पर तथ्यों के विपरीत ट्वीट करने का आरोप है। पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने कहा कि सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म को आईडेंटिफाई किया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

भ्रामक ट्वीट पर कार्रवाई

इससे पहले शनिवार को कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज के खिलाफ भ्रामक ट्वीट करने पर सदर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बताया कि उदित राज ने नामक ट्विटर हैण्डल से गलत, भ्रामक व आम जनमानस में आक्रोश फैलाने वाली पोस्ट की गई, जो वास्तविक तथ्यों से परे है। पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने कहा कि उदित राज के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। आईपीसी की धारा 153 व 66 आईटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Home / Unnao / उन्नाव कांड : अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई, कांग्रेस नेता उदितराज समेत अब तक नौ पर FIR

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो