scriptनगर पंचायत में 86 मतदान केंद्र, लेकिन दो पाए गए अतिसंवेदनशील, कराई जाएगी वेबकास्टिंग | Unnao Nagar Panchayat 2 sensitive from 86 polling booth webcasting | Patrika News
उन्नाव

नगर पंचायत में 86 मतदान केंद्र, लेकिन दो पाए गए अतिसंवेदनशील, कराई जाएगी वेबकास्टिंग

मतदाता करेंगे 15 नगर पंचायत अध्यक्ष व 166 सदस्यों का करेंगे चुनाव.

उन्नावNov 21, 2017 / 05:56 pm

Abhishek Gupta

Unnao Chunav

Unnao Chunav

उन्नाव. जनपद में कुल 15 नगर पंचायत हैं। तहसील स्तर पर देखा जाए तो बांगरमऊ में दो नगर पंचायत सफीपुर में तीन हसनगंज में छह, बीघापुर में दो, पुरवा में दो, बीघापुर में दो नगर पंचायत संचालित हैं। जबकि सदर तहसील से एक भी नगर पंचायत संचालित नहीं है। नगर पंचायत में कुल 166 सभासदों का चुनाव होना है। इसके लिए कुल 86 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 201 मतदान स्थल बनाए गए हैं। नगर पंचायतों में पुरवा सबसे बड़ी नगर पंचायत है। यहां कुल 17 सदस्य चुने जाने हैं। नगर पंचायत में दो मतदान केंद्रों के आठ मतदान स्थल अतिसंवेदनशील प्लस में आते हैं। जिनकी वेबकास्टिंग कराई जाएगी। जबकि 43 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील 19 संवेदनशील और बारिश सामान्य मतदान केंद्र की श्रेणी में आते हैं।
बांगरमऊ में दो नगर पंचायत-

बांगरमऊ तहसील में दो नगर पंचायत संचालित है, जिनमें नगर पंचायत फतेहपुर 84 और नगर पंचायत गंज मुरादाबाद है। नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी में कुल 10 वार्ड हैं। जिसके लिए 5 मतदान केंद्र और 10 मतदाता स्थल बनाए गए। यहां पर सभी मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में आते हैं। फतेहपुर चौरासी में कुल मतदाताओं की संख्या 4526 है।
इस प्रकार गंज मुरादाबाद के 10 वार्ड सदस्य व एक अध्यक्ष के चुनाव के लिए 4 मतदान केंद्र बनाया गया है। जिसमें 10 मतदान स्थल है। इनमें एक मतदान केंद्र के 4 मतदान स्थल अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है। जबकि एक मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील और दो मतदान केंद्र सामान्य है। नगर पंचायत मैं मतदाताओं की संख्या 7602 है।
सफीपुर में तीन नगर पंचायत स्थापित

जबकि सफीपुर तहसील में तीन नगर पंचायत है जिनमें नगर पंचायत कुरसठ, नगर पंचायत ऊगू, नगर पंचायत सफीपुर है। नगर पंचायत को कुरसठ में 10 वालों के लिए पांच मतदान केंद्र उपाध्यक्ष मतदान स्थल बनाए गए हैं जिनमें 3 मतदान केंद्र के छह मतदान स्थल अतिसंवेदनशील है जबकि दो संवेदनशील है यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 4633 है। जबकि वह ऊगू नगर पंचायत में 10 वार्ड के लिये 4 मतदान केंद्र व 10 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जहां 2 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील व 2 संवेदनशील की श्रेणी में आते हैं। ऊगू नगर पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 4190 है।
सफीपुर नगर पंचायत के 15 वार्ड के लिए 11 मतदान केंद्र व 28 मतदान स्थल बनाए गए हैं यहां पर 9 अतिसंवेदनशील व दो संवेदनशील मतदान केंद्र है। सफीपुर नगर पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 17943 है।
हसनगंज तहसील में छह नगर पंचायत

नगर पंचायत के हिसाब से हसनगंज तहसील सबसे बड़ी तहसील है। जिसमें सबसे अधिक नगर पंचायत छ्ह हैं।
नगर पंचायत मोहान के 12 वार्ड के लिए 10 मतदान केंद्र और 13 मतदान स्थल बनाए गए। जहां तीन मतदान केंद्र अति संवेदनशील व 7 सामान्य मतदान केंद्र हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 10582 है। नगर पंचायत हैदराबाद के 10 वार्ड के लिए 4 मतदान केंद्र और 10 मतदान स्थल बनाए गए हैं। यहां पर केवल एक मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील व तीन संवेदनशील की श्रेणी में आते हैं। नगर पंचायत हैदराबाद में कुल मतदाता 5487 है।
नगर पंचायत रसूलाबाद के 10 वार्ड के लिए तीन मतदान केंद्र पर 10 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इनमें सभी मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में आते हैं। यह कुल मतदाताओं की संख्या 5334 है।
नगर पंचायत न्योतनी के 10 वार्डों के लिए छह मतदान केंद्र पर 10 मतदान स्थल बनाए गए हैं यहां पर दो मतदान केंद्र अति संवेदनशील हुआ है एक संवेदनशील तथा तीन सामान्य की श्रेणी में आते हैं।न्योतनी में मतदाताओं की संख्या 5314 है।
नगर पंचायत औरास के 10 वार्ड के लिए 4 मतदान केंद्र और 10 मतदान स्थल बनाए गए हैं जिनमें सभी अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र है। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 4604 है। जबकि नवाबगंज नगर पंचायत तुमने 10 वार्ड के लिए तीन मतदान केंद्र पर बनाए गए हैं। जिनमें तीनों ही अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 8069 है।
बीघापुर तहसील में दो नगर पंचायत संचालित-

बीघापुर तहसील में नगर पंचायत बीघापुर और भगवंतनगर है। बीघापुर नगर पंचायत के 10 वार्ड के लिए 5 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें एक अतिसंवेदनशील, दो संवेदनशील और दो सामान्य मतदान केंद्र है। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 4707 है। जबकि भगवत नगर नगर पंचायत के 10 वार्ड के लिए 3 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें सभी संवेदनशील हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 4619 है।
पुरवा तहसील में दो नगर पंचायत-

पुरवा तहसील में दो नगर पंचायत है। जिसमें मौरावा के 12 वार्ड के लिए छह मतदान केंद्र और 19 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जिनमें एक अतिसंवेदनशील प्लस है। जबकि तीन अतिसंवेदनशील व एक – एक संवेदनशील व सामान्य है। यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 10948 है। पूरवा नगर पंचायत के 17 वार्ड के लिए 13 मतदान केंद्र व 31 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जिनमें तीन मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील, चार संवेदनशील और छह सामान्य श्रेणी में आते हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 19203 है।

Home / Unnao / नगर पंचायत में 86 मतदान केंद्र, लेकिन दो पाए गए अतिसंवेदनशील, कराई जाएगी वेबकास्टिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो