scriptweather update – मानसून की बारिश चारों तरफ पानी पानी, कैसा रहेगा 31 जुलाई तक का मौसम | Weather update - Monsoon rain everywhere water, weather till 31 July | Patrika News
उन्नाव

weather update – मानसून की बारिश चारों तरफ पानी पानी, कैसा रहेगा 31 जुलाई तक का मौसम

जिला प्रशासन और नगर पालिका के प्रति नगर वासियों में रोष, दुकान और घरों में भरा नाली का गंदा पानी
 

उन्नावJul 28, 2021 / 09:34 am

Narendra Awasthi

,

weather update – मानसून की बारिश चारों तरफ पानी पानी, कैसा रहेगा 31 जुलाई तक का मौसम,,,weather update – मानसून की बारिश चारों तरफ पानी पानी, कैसा रहेगा 31 जुलाई तक का मौसम

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव. पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही हल्की फुल्की बारिश ने 27 जुलाई को अपना रौद्र रूप दिखाया। लगभग 2 घंटे की बारिश ने पूरे शहर को पानी पानी कर दिया। जिलाधिकारी आवास से लेकर मुख्य मार्ग, पुलिस चौकी, पुलिस लाइन, आवास विकास कॉलोनी, गांधीनगर, सिविल लाइन, शिवनगर, राजेपुर सहित अन्य मोहल्लों में मकान टापू बन गए हैं। नगर पालिका और जिला प्रशासन के प्रति लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों की दुकानों में पानी भर गया। वीडियो बनाकर दुकानदार अपनी आप बीती सुना रहे हैं।

कैसा रहेगा आने वाले 3 दिनों का मौसम

बुधवार 28 जुलाई को दिन का तापमान 29 डिग्री और रात का तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है। गरज के साथ आंधी पानी की भी संभावना बताई गई है। वहीं 29 जुलाई को अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 25 डिग्री रहने की संभावना है। गरज के साथ आंधी पानी की संभावना बताई गई है। शुक्रवार 30 जुलाई को तापमान वृद्धि होगी। जब अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने की संभावना है। जबकि 31 जुलाई शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने की जानकारी दी गई है। महीने के अंतिम दिनों में बारिश की संभावना बताई गई है।

मोहल्ले बने टापू

लगभग 2 घंटे की बारिश ने पूरे शहर को पानी पानी कर दिया एबी नगर, जवाहर नगर, कॉलेज रोड, गांधी नगर, लोक नगर, रामपुरी, स्टेशन रोड, कचौड़ी गली, सिविल लाइन जैसे दर्जनों मोहल्लों में लोगों को घरों में कैद होना पड़ गया है। बिजली ने भी लोगों को खूब रुलाया। हल्की बारिश से बिजली तुरंत कट जाती है। बिजली विभाग के अधिकारी भी इस विषय में कुछ नहीं बताते हैं, फोन भी नहीं उठाते हैं।

Home / Unnao / weather update – मानसून की बारिश चारों तरफ पानी पानी, कैसा रहेगा 31 जुलाई तक का मौसम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो