यूपी न्यूज

अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टाॅलरेंस की नीति के साथ सरकार कर रही काम- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थिंयों को चाभी व प्रमाणपत्र, टूलकिट, दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया। सरकार की जीरो टाॅलरेंस की नीति के कारण ही पेशेवर माफियाओं और अपराधियों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गयी जमीनों को उनके कब्जों से मुक्त कराकर उन पर गरीबों के लिए आवास का निर्माण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लूकरगंज में भू-माफिया द्वारा अवैध ढंग से कब्जा की गयी सरकारी भूमि को मुक्त कराकर….

प्रयागराजDec 27, 2021 / 10:49 am

Sumit Yadav

अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टाॅलरेंस की नीति के साथ सरकार कर रही काम- मुख्यमंत्री

प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लूकरगंज में भू-माफिया द्वारा अवैध ढंग से कब्जा की गयी सरकारी भूमि को मुक्त कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा गरीबों के लिए बनाये जाने वाले 75 आवासों के लिए विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया। इसके साथ ही बनाये जाने वाले आवासों के लिए नीव रखी साथ ही बटन दबाकर शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बोधन में कहा कि प्रयागराज गंगा, यमुना और सरस्वती की पावन संगम स्थली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में व्यापारियों व गरीबों की सम्पत्ति पर कब्जा होता रहा है एवं गरीब शासन की योजनाओं से वंचित होता था।
यह भी पढ़ें: 400 करोड़ से होगा प्रयागराज जंक्शन का आधुनिकीकरण, संगमनगरी आने का होगा एहसास

विकास कार्यों का लाभ नहीं मिलता था

मुख्यमंत्रीने कहा कि यह विकास का कार्य पहले भी हो सकता था, लेकिन इसके लिए दृढ़ इच्छा नहीं थी। जो पैसा विकास के लिए आता था, उसको कुछ लोग हड़प जाते थे और परिणाम यह होता था कि जो असली पात्र व्यक्ति होता था, उनको इन विकास कार्यों का लाभ नहीं मिलता था।
अपराधियों की कब्जे से छुड़ाई जमीन पर बन रहा है आवास

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टाॅलरेंस की नीति के साथ सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह जीरो टाॅलरेंस की नीति का ही परिणाम है कि आज पेशेवर माफियाओं और अपराधियों की अवैध जमीनों को उनके कब्जों से मुक्त कराकर उन पर गरीबों के लिए आवास बनाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगो को पहले भी आवास दिए जा सकते थे, लेकिन पहले की सरकारों ने यह रूचि नहीं दिखायी। भ्रष्टाचार के कारण पात्र लोगो को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कोई माफिया किसी गरीब, व्यापारी या किसी कमजोर की सम्पत्ति पर कब्जा नहीं कर सकता। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी माफिया ने पहले कभी भी किसी सार्वजनिक भूमि पर कब्जा किया है तो उस सार्वजनिक जमीन को माफिया से मुक्त कराकर उस सम्पत्ति पर गरीबों के लिए आवास बनाये जा रहे है, इसके लिए सरकार बड़ी कार्ययोजना पर कार्य कर रही है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज को अरबों की योजनाओं का दिया सौगात, 157.78 करोड़ की 31 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में न गरीब को आवास मिलता था, न कमजोर को कोई सुविधा दी जाती थी, न गरीबों को अन्य योजना का लाभ दिया जाता था और न कमजोर तबकों के लोगो को किसी प्रकार की कोई सुविधा दे पाते थे, लेकिन आज हर गरीब को आवास सहित अन्य योजनाओं के लाभ की सुविधा उपलब्ध हो रही है। हमारी सरकार ने 43 लाख गरीबों को आसास की सुविधा दी है जबकि प्रयागराज में सवा लाख लोगो को आवास की सुविधा का लाभ मिला है। पहले शौचालयों के नाम पर पैसा आता था, लेकिन शौचालय नहीं बनता था, लेकिन आज हमारी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में 2 करोड़ 61 लाख परिवारों को एक-एक शौचालय दिया गया, सभी 58 हजार ग्राम पंचायतों में एक-एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया।
नगरीय क्षेत्र में हर गरीब को शौचालय की सुविधा का लाभ दिया गया और हर प्रकार की सुविधाओं से उन्हें आच्छादित करने का कार्य हो रहा है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से हर गरीब को 5 लाख रूपये तक की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इन सभी योजनाओं का लाभ पिछली सरकार में भी दिया जा सकता था, लेकिन पिछली सरकार की यह इच्छाशक्ति ही नहीं थी कि किसी गरीब का भला हो। सिर्फ और सिर्फ पिछली सरकार में माफियाओं और गुण्डों का राज रहा है। आज प्रयागराज विकास की नई ऊचाईयों पर पहुंच रहा है।

Home / UP News / अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टाॅलरेंस की नीति के साथ सरकार कर रही काम- मुख्यमंत्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.