scriptCyber Crime: साइबर अपराध पर लगाम कसने के लिए नोएडा पुलिस को दिया गया प्रशिक्षण | cyber crime Noida Police given training to curb cyber crime | Patrika News
यूपी न्यूज

Cyber Crime: साइबर अपराध पर लगाम कसने के लिए नोएडा पुलिस को दिया गया प्रशिक्षण

नोएडा में साइबर सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। साइबर अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए साइबर विशेषज्ञ रक्षित टंडन ने पुलिस कमिश्नर के साथ मिलकर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की।

ग्रेटर नोएडाOct 04, 2021 / 01:45 pm

Arsh Verma

,
नोएडा। साइबर ठगों के बढ़ते नेटवर्क पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए रविवार को सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागार में साइबर प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। इसकी अध्यक्षता पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने की और साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने 200 से अधिक पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया।

पुलिस कमिश्नर सचेत रहने की सलाह दी:
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि साइबर अपराध वर्तमान में बड़ी चुनौती है, सबसे पहले खुद को सचेत रखना होगा और हर तरह की ऑनलाइन गतिविधियों को लेकर सावधान रहना होगा। साइबर अपराधों की प्रभावी रोकथाम व शिकायतों को लेकर थाने पर आने वाले लोगों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण हमारा उद्देश्य है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऑनलाइन खरीद वाले विज्ञापन व अप्रमाणित लिंक साइबर अपराध होने की तरफ इशारा करते हैं। इनके प्रति हमें सचेत रहना होगा। हमारा प्रयास यह है कि हम साइबर अपराध के प्रति पुलिस को अधिक सक्षम व दक्ष बनाएं और लोगों को भी साइबर अपराध के संबंध में अधिक जागरूक करें।
साइबर विशेषज्ञ रक्षित टंडन ने दी जानकारी:
देश के बड़े साइबर विशेषज्ञ रक्षित टंडन ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को इस बात की जानकारी दे बताया कि घटना होने पर सबसे पहले जरूरी रिस्पांस क्या होना चाहिए। कार्यशाला में मुख्य रूप से पीड़ित की शिकायत का संज्ञान लेकर उसको त्वरित मदद पहुंचाने पर चर्चा हुई। कार्यशाला में कुछ ऐसे टूल्स के बारे में बताया गया जिसकी मदद से साइबर अपराधियों तक पुलिस पहुंच सकती है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार, तीनों जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
https://twitter.com/CP_Noida?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / UP News / Cyber Crime: साइबर अपराध पर लगाम कसने के लिए नोएडा पुलिस को दिया गया प्रशिक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो