scriptNoida News: स्मार्ट सिटी नोएडा में अब एप के जरिए मिलेगी वाहन पार्किंग की सुविधा, जानिए कबसे होगी चालू | Noida News Vehicle parking will be available through app | Patrika News
यूपी न्यूज

Noida News: स्मार्ट सिटी नोएडा में अब एप के जरिए मिलेगी वाहन पार्किंग की सुविधा, जानिए कबसे होगी चालू

Noida News: पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए नोएडा प्राधिकरण एक एप लॉन्च करने जा रहा है, जिसके जरिए लोग कार में बैठे बैठे पार्किंग स्लॉट बुक कर सकेंगे। एप दो हफ्ते में हो सकती है लॉन्च।

ग्रेटर नोएडाSep 30, 2021 / 12:08 pm

Arsh Verma

Private parking

Private parking

नोएडा। पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने मोबाइल एप तैयार की है। एप की लॉन्चिंग दो हफ्ते में की जा सकती है। अवैध पार्किंग को रोकने व यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा ये स्मार्ट कदम उठाया गया है। नोएडा प्राधिकरण की प्लानिंग है, की शहर को चार अलग-अलग क्लस्टर में बाटा जाए और पार्किंग व्यवस्था का संचालन किया जाए। अभी तक शहर में प्राइवेट ठेकेदारों द्वारा सभी पार्किंग व्यवस्था चलाई जा रही है।
अवैध पार्किंग पर वसूला जा रहा अधिक शुल्क:

दरअसल नोएडा में इन प्राइवेट पार्किंग द्वारा गलत शुल्क वसूला जाता है, जो लोगो को असुविधा देता है और शहर का नाम खराब करता है। नोएडा को और भी एडवांस बनाने और इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्राधिकरण एक निजी कंपनी के साथ मिलकर ये एप तैयार कर चुका है।
आपको बता दें कि प्राधिकरण और इस निजी कंपनी के बीच हाल में ही बैठक हुई है। कंपनी की ओर से एप से जुड़े सुविधाओं का एक प्रस्तुतीकरण अधिकारियों के सामने दिया है।

एप के फीचर्स:
-इनमें घर बैठे पार्किंग का स्लॉट बुक कर सकेंगे
-शहर में कहीं आना चाहते हैं तो इससे आसपास पार्किंग -स्थान खोज सकेंगे
-पार्किंग में आने या स्लॉट बुक करने पर ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे
-पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर नगद भुगतान का भी विकल्प रहेगा
-वैध पार्किंग के आसपास पूरी तरह मार्किंग कराई जाएगी

पार्किंग एरिया की होगी जियो फेसिंग:

अभी ठेकेदार आवंटित तय स्थान से अधिक हिस्से में भी
गाडियां पार्क करवा पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं। एप लॉन्च होने पर जियो फेसिंग भी पार्किंग स्थलों की कराई जाएगी।
इसके लागू होने पर आवंटित तय स्थान से अधिक हिस्से में पार्किंग शुल्क नहीं ले पाएंगे। ऐसा करने पर तुरंत सेंसर के रूप में अलर्ट प्राधिकरण अधिकारियों तक पहुंच जाया करेगा।

एस्क्रो अकाउंट से होगा लेन – देन:

अभी प्राधिकरण ठेका लेने वाली एजेंसी से भुगतान लेने के लिए समय-समय पर नोटिस जारी करता रहता है। इसमें ठेकेदार देरी करता है। ऐसे में एक एस्क्रो अकाउंट भी खोलने की प्राधिकरण तैयारी कर रहा है। इसमें कार्ड से भुगतान का पूरा पैसा जमा हुआ करेगा। नगद भुगतान का रिकार्ड भी ठेकेदार को देना होगा।
parking.jpg
अवैध पार्किंग में जेई की भूमिका संदिग्ध:

अधिकारियों की मानें तो शहर में कुछ जगह अवैध रूप से पार्किंग चलने की शिकायतें मिल रही हैं। इनमें नोएडा प्राधिकरण के एक जेई की भूमिका भी सामने आ रही है। इन जेई पर ट्रैफिक सेल के अलावा एक वर्क सर्किल और उद्यान के एक खंड का भी कार्यकार मिला हुआ था। शिकायत मिलने पर वर्क सर्किल से कार्यभार हटा दिया गया है। उद्यान से भी हटाने की तैयारी है।

छह जगह बहुमंजिला व अंडरग्राउंड पार्किंग:

सड़क पर पार्किंग के अलावा शहर में सेक्टर-18 और बॉटनकिल गार्डन में बहुमंजिला वाहन पार्किंग चल रही है। इनके अलावा सेक्टर-16ए फिल्म सिटी में भूमिगत और भूतल पर पार्किंग के अलावा सेक्टर-1, 3 व 5 में पार्क के नीचे अंडरग्राउंड पार्किंग चल रही है।

Home / UP News / Noida News: स्मार्ट सिटी नोएडा में अब एप के जरिए मिलेगी वाहन पार्किंग की सुविधा, जानिए कबसे होगी चालू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो