scriptSanty Sharma Youth are making career in music | पुराने तरीकों से आगे निकल कर म्यूज़िक में कैरियर बना रहे हैं सेंटी शर्मा जैसे युवा | Patrika News

पुराने तरीकों से आगे निकल कर म्यूज़िक में कैरियर बना रहे हैं सेंटी शर्मा जैसे युवा

locationलखनऊPublished: Jan 23, 2023 07:13:26 pm

Submitted by:

Anand Shukla

सेंटी शर्मा आजकल अपने अलग गानों के स्टाइल और अपने यूनिक वाइस से फैमस हो रहे है। सेंटी शर्मा एक इंडियन रैपर, सिंगर, और सॉन्ग राइटर हैं।

photo_2023-01-23_19-03-03.jpg
बॉलीवुड और इन्डियन म्यूज़िक इंडस्ट्री आज किसी नाम के मोहताज नही है, आज पूरी दुनियां में इन्डियन म्यूज़िक इंडस्ट्री का बोलबाला है जिसका क्रेडिट इंडिया के यूनिक म्यूज़िक आर्टिस्ट्स को जाता है जो अलग अलग जोन में गाने बना कर इंडिया का नाम रोशन कर रहे है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.