पुराने तरीकों से आगे निकल कर म्यूज़िक में कैरियर बना रहे हैं सेंटी शर्मा जैसे युवा
लखनऊPublished: Jan 23, 2023 07:13:26 pm
सेंटी शर्मा आजकल अपने अलग गानों के स्टाइल और अपने यूनिक वाइस से फैमस हो रहे है। सेंटी शर्मा एक इंडियन रैपर, सिंगर, और सॉन्ग राइटर हैं।
बॉलीवुड और इन्डियन म्यूज़िक इंडस्ट्री आज किसी नाम के मोहताज नही है, आज पूरी दुनियां में इन्डियन म्यूज़िक इंडस्ट्री का बोलबाला है जिसका क्रेडिट इंडिया के यूनिक म्यूज़िक आर्टिस्ट्स को जाता है जो अलग अलग जोन में गाने बना कर इंडिया का नाम रोशन कर रहे है।